ETV Bharat / state

विधानसभा के बजट सत्र पर बोले कुलदीप शर्मा, कहा- ऊंची कुर्सी पर बैठे लोग सरकार को बचाने में लगे हैं

शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के कार्यवाही के दौरान सदन के बाहर हमारे संवाददाता अभिषेक तक्षक ने पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा से खास बातचीत की.

कुलदीप शर्मा, पूर्व विधानसभा स्पीकर
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 7:33 AM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक तक्षक ने पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा से खास बातचीत की.

मौजूदा स्पीकर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि वे स्पीकर पद की गरिमा को भली भांति जानते हैं, लेकिन जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. वो ठीक नहीं है.

राज्यपाल के अभिभाषण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये किसी भी सरकार का विजिन डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें सरकार की अब तक की उपलब्धियों और कई योजनाओं का वर्णन होता है. लेकिन इस बार प्रस्तुत अभिभाषण में सरकार ने सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का काम किया है और आगे की योजनाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हमारे संवाददाता अभिषेक तक्षक ने पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा से खास बातचीत की.

मौजूदा स्पीकर के बारे में पूछे गए सवाल पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि वे स्पीकर पद की गरिमा को भली भांति जानते हैं, लेकिन जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. वो ठीक नहीं है.

राज्यपाल के अभिभाषण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये किसी भी सरकार का विजिन डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें सरकार की अब तक की उपलब्धियों और कई योजनाओं का वर्णन होता है. लेकिन इस बार प्रस्तुत अभिभाषण में सरकार ने सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का काम किया है और आगे की योजनाओं के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

2202_CHANDIGARH_CM reply Budget Session_ANIL KUMAR     

एंकर - 
शुक्रवार को हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जवाब दिए । शुक्रवार को हरियाणा विधान सभा के बजट सत्र की तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जवाब दिए । मुख्यमंत्री ने बताया की हमारी सरकार एक्सग्रेशिआ को फिर से लागु करने पर विचार कर रही है जिसमे 48 से 58 की आयु के कर्मचारी की मृत्यु हो जाने की स्थिति में परिवार को 58 वर्ष तक वेतन का प्रावधान तो होगा ही 48 वर्ष से कम की आयु में मृत्यु होने पर 58 वर्ष तक वेतन या परिवार के किसी सदस्य को नौकरी का भी प्रावधान होगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 हजार सरकारी नौकरी देकर हमारी सरकार ने अहसान नहीं किया है । हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर रोजगार दिए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के 10 साल के शासन से अधिक नौकरियां दी है और हरियाणा सरकार भविष्य में 25 हजार नौकरियां और देने की तैयारी में  है।  उन्होंने बताया कि वेतन  वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने बताया की कभी-कभी केंद्र और प्रदेश की योजनाएं सांझी होती हैं तो कभी- कभी  60:40 का अनुपात होता है । आज भी केंद्र सरकार की तरफ से  5400 रुपए प्रति एकड़ और हरियाणा सरकार से 12 हजार रुपए प्रति एकड़ दे रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि  हरियाणा पहला ऐसा राज्य होगा जहां 24 फरवरी से पहले केंद्रीय सहायता के लाभार्थी किसानों की सूचि तैयार कर केंद्र को भेज देगा, ताकि आचार संहिता से पहले केंद्रीय सहायता की पहली किश्त किसानों के खाते में आ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार जितने भी खेतिहर जमीन के स्वामी हैं और जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उनके नाम इस सूचि में शामिल किए जाएंगे, और समय पर केंद्र सरकार को भेज दिए जाएंगे ताकि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के हाथों से  केंद्रीय सहायता राशि के वितरण का कार्य शुरू हो सके। इसके बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा उठाये गए सवालों का विस्तारपूर्वक जवाब दिए । 
वीओ - 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि रावी नदी की सहायक नदी ऊ झ नदी पर 600 करोड की लागत से बांध बनाया जाएगा जिससे हरियाणा को अतिरिक्त पानी मिलेगा । मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुददों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने कहा कि केन्द्र जल संसाधन मंत्री नीतिन गडकरी ने ब्यान दिया है कि पाकिस्तान को रावी नदी का  जो अतिरिक्त जल जा रहा है उसको बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि ऐसा होता है तो इसका हरियाणा को सीधा लाभ होगा । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शाहपुर कंडी परियोजना पर विचार चल रहा है तथा दोआबा कैनाल पर काम चालू हैं। इन परियोजनाओं के आने से हरियाणा को अतिरिक्त पानी मिलने की संभावनाएं बनी हैं । उन्होंने बताया कि लखवाड व रेणूका बांध के समझौते हो चुके हैं जबकि किसाऊ बांध के लिए समझौता होना है। इन बांधों के पानी का 47 प्रतिशत हिस्सा हरियाणा को मिलेगा । 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा
वीओ - 
हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज कहा कि सरकारी नौकरियों में ली जाने वाली लिखित परीक्षा के दौरान अब प्रश्न पत्रों में 25 प्रतिशत अंक हरियाणा से संबंधित होंगें । मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुददों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पूरी पारद'िर्शता से योग्य व्यक्तियों को सरकारी नौकरियां दे रही है। उन्होंने बताया कि अंतोदय की भावना से सरकार ने पांच अंक ऐसे युवाओं को देना तय किया है जिनके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ग्रुप डी की करीब 18 हजार नौकारियों में से 13 हजार नौकरियों ऐसे ही युवाओं को मिली है । उन्होंने बताया कि अब सरकार ने ऐसे युवाओं, जो अपनी योज्यता के बल पर आगे बढना चाहते हैं और वर्तमान पद से ऊंचे पद पर जाना चाहते हैं, के लिए विभाग की एनओसी के प्रावधान को समाप्त कर दिया है । 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा
वीओ - 
हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज कहा कि नेशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारियों को पक्का करना केन्द्र सरकार के हाथ में हैं, राज्य सरकार के नही । मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुददों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने बताया कि नेशनल हैल्थ मिशन के कर्मचारी हालांकि केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं फिर हरियाणा सरकार ने एक जनवरी, 2018 को इनके लिए सर्विस बायलाज बना दिए हैं ताकि इनको  अन्य कर्मचारियों की तरह काफी सुविधाएं मिल सकें । 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा  
वीओ -  
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए जल्द ही नई एक्स-ग्रेसिया नीति शुरू की जाएगी । मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुददों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने बताया कि नई नीति के अंतर्गत 48 साल से अधिक की आयु के किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु से  58 साल के बीच के समय के दौरान उसके आश्रितों को पूरा वेतनमान दिया जाएगा । इसके अलावा यदि किसी कर्मचारी की 48 साल से पहले मृत्यु हो जाती  है तो उसके लिए दो विकल्प खुले होंगें जिसके तहत कर्मचारी के आश्रित या तो परिवार के किसी एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार एक स्टैप डाऊन पद पर नौकरी पा सकते हैं या फिर मृत्यु होने वाली कर्मचारी की 58 साल आयु होने तक वेतन ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि मृतक कर्मचारी के आश्रित को किसी भी विभाग में नौकरी दी जा सकती हैं और ऐसे सभी कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी । 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा   
वीओ -  
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि पंजाब भूमि सरंक्षण अधिनियम (पीएलपीए) में संशोधन किया जाएगा ताकि प्रदेश में विकास भी हो और पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे । मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुददों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने बताया कि यह अधिनियम करीब सौ साल पुराना है जब यह अधिनियम बना था उस समय आज के हालात में भौगोलिक व पर्यावरण के हिसार से काफी अंतर आया है । उन्होंने बताया कि इस आऊटडेटेड अधिनियम में सुधार करने की जरूरत हैं इसलिए हम जल्द ही इसमें संशोधन करने के साथ-साथ नए प्रावधान जोडे जाएंगें । 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा   
वीओ -  
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज घोषणा की कि जिला कलेक्टरों द्वारा भूमि के तय किए जाने कलेक्टर रेट को अब फेयर वैल्यू रेट कहा जाएगा । मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाए गए मुददों का जवाब दे रहे थे । उन्होंने बताया कि अब हर 6 माह में यह फेयर वैल्यू रेट तय किए जा रहे हैं ताकि भूमि का बाजार भाव के लगभग समकक्ष हो । उन्होंने सरकार की इस नीति को पारदर्शी बताते हुए कहा कि  कि वर्ष 2018-19 में अभी तक स्टाम्प डयूटी में 33 प्रतिशत की बढौतरी हुई है। 
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा    
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.