ETV Bharat / state

हरियाणा के किसान चुनावी राज्यों में जाकर बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार - संयुक्त किसान मोर्चा अपील बीजेपी खिलाफ वोट

संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां जाकर लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट डालने की अपील की जाएगी. साथ ही 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है.

kisan morcha appeal people
kisan morcha appeal people
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:53 PM IST

चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां जाकर लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट डालने की अपील करेगा.

राजेवाल ने कहा कि कृषि कानून वापस कराने के लिए आंदोलन जोरदार होना चाहिए. संगठन ने निर्णय लिया है कि हरियाणा और पंजाब के किसान पश्चिम बंगाल जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ वोट मांगेंगे. किसान मोर्चा के नेताओं की टीम बंगाल के अलावा असम और केरल भी जाएंगी.

हरियाणा के किसान चुनावी राज्यों में जाकर बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

वहीं इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. राजेवाल ने कहा कि जिस तरह से संस्थाओं, सरकारी महकमों का सरकार निजीकरण कर रही है, उस कारण देश का हर वर्ग दुखी हो गया है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सड़क-रेल सहित सारा भारत बंद किया जा रहा है जिससे मोदी सरकार जाग सके.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- सदन में कांग्रेस ने नहीं रखी किसानों की बात, सिर्फ 8 मिनट ही किसानों पर बोले हुड्डा

उन्होंने कहा कि 26 मार्च से पहले 15 मार्च को बैंक इम्प्लाइज व देश के व्यापारियों के साथ मिल कर देश भर में रोष प्रदर्शन कर मोदी सरकार को जगाया जाएगा और बताया जाएगा कि जिस तरह से वे काम कर रहे हैं उससे आने वाले समय में देश को मुसीबत आएगी.

वहीं पिछले दिनों एफसीआई की ओर से जिस तरह से किसानों को कहा गया है कि उन्हें पहले अपनी जमीन का रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद उनके अनाज को खरीदा जाएगा, इसका विरोध करने के लिए देश की मंडियों के सामने 19 मार्च को विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां जाकर लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट डालने की अपील करेगा.

राजेवाल ने कहा कि कृषि कानून वापस कराने के लिए आंदोलन जोरदार होना चाहिए. संगठन ने निर्णय लिया है कि हरियाणा और पंजाब के किसान पश्चिम बंगाल जाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ वोट मांगेंगे. किसान मोर्चा के नेताओं की टीम बंगाल के अलावा असम और केरल भी जाएंगी.

हरियाणा के किसान चुनावी राज्यों में जाकर बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

वहीं इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. राजेवाल ने कहा कि जिस तरह से संस्थाओं, सरकारी महकमों का सरकार निजीकरण कर रही है, उस कारण देश का हर वर्ग दुखी हो गया है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को सड़क-रेल सहित सारा भारत बंद किया जा रहा है जिससे मोदी सरकार जाग सके.

ये भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- सदन में कांग्रेस ने नहीं रखी किसानों की बात, सिर्फ 8 मिनट ही किसानों पर बोले हुड्डा

उन्होंने कहा कि 26 मार्च से पहले 15 मार्च को बैंक इम्प्लाइज व देश के व्यापारियों के साथ मिल कर देश भर में रोष प्रदर्शन कर मोदी सरकार को जगाया जाएगा और बताया जाएगा कि जिस तरह से वे काम कर रहे हैं उससे आने वाले समय में देश को मुसीबत आएगी.

वहीं पिछले दिनों एफसीआई की ओर से जिस तरह से किसानों को कहा गया है कि उन्हें पहले अपनी जमीन का रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद उनके अनाज को खरीदा जाएगा, इसका विरोध करने के लिए देश की मंडियों के सामने 19 मार्च को विरोध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.