चंडीगढ़: लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने चंडीगढ़ से बड़ी जीत हासिल की है. बता दें कि किरण खेर ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल को 46,970 मतों से हराया है. जैसे ही किरण खेर की जीत सुनिश्चत हुई उन्होंने कहा कि वो इस जीत के लिए चंडीगढ़ की जनता का धन्यवाद करती हैं.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने एक बार फिर से उनमें अपना विश्वास जताया है और उन्हें फिर से जीत दिलवाई है. जिसके लिए उन्होंने आभार प्रकट किया. ईवीएम पर उन्होंने कहा की ये सब कांग्रेस की बहानेबाजी है, क्योंकि जब पंजाब में और मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जीत दर्ज की तब ईवीएम ठीक थी और आज बीजेपी विजय हुई है तो ईवीएम खराब हो गई है.
साथ ही किरण ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी हार गए हैं. तो वहां वो कहेंगे कि ईवीएम खराब है और वायनाड में अगर वो जीत गए तो वहां ईवीएम भी ठीक हो जाएगी.
खेर ने कहा कि ये सब बातें कांग्रेस अपनी हार को छिपाने के लिए कर रही है. चंडीगढ़ के बारे में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जमीनी स्तर पर काम किए हैं और चंडीगढ़ के हर नागरिक तक अपनी पहुंच बनाई है. इसी का नतीजा है कि बीजेपी ने फिर से चंडीगढ़ में कमल खिलाया है.