ETV Bharat / state

उत्तराखंड की कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम, लाखों दिल पर कर रहीं राज - हरियाणवी अभिनेत्री कविता जोशी

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली कविता अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणवी फिल्मों में एक खास मुकाम बना चुकी हैं. उन्होंने 30 हरियाणवी फिल्मों में काम किया है. इस वजह से उनके लाखों फैंस बन चुके हैं.

kavita-joshi-of-uttarakhand-made-a-mark-in-haryanvi-films
उत्तराखंड की कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:58 PM IST

चंडीगढ़/रुद्रपुर: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उधम सिंह नगर जिले के लालपुर की रहने वाली कविता जोशी ने. कविता अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दिलों पर राज करती हैं. कुमाऊंनी मूल की होने के बाद भी उसने हरियाणा फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी खास पहचान बनायी है. आज वह हरियाणा के सुपर स्टार उत्तम कुमार के साथ हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अयोध्या में हुई रामलीला में सीता का रोल किया था.

कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम

उधम सिंह नगर जिले के लालपुर की रहने वाली कविता जोशी का बचपन चुकटी देवरिया में बीता. मां जानकी जोशी उनकी रोल मॉडल थी, जो अध्यापिका थीं. बचपन में कविता को अभिनय का शौक जागा तो मां ने कविता का पूरा साथ दिया. गुरुनानक इंटर कॉलेज और सनातन इंटर कॉलेज रुद्रपुर से शिक्षा के दौरान जहां भी मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिला कविता ने अपनी छाप छोड़ी. इसके बाद कविता जोशी ने कुमाऊंनी और गढ़वाली में बनी 4 एलबम में लीड रोल किया.

कविता जोशी ने हरियाणवी फिल्मों में अपने सफर के बारे में ईटीवी भारत से की बात, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 25 हजार किसानों को तोहफा, आज बिना ब्याज 3 लाख रुपए का लोन देगी सरकार

हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में कविता का धमाल

कविता आज हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. अपने अभिनय से वह लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. आज वह एक मुकाम हासिल कर चुकी है. उन्होंने हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में मनु धाकड़ फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. वहीं, इस फरवरी के अंतिम सप्ताह में उनकी कॉमेडी फिल्म 'पकड़' रिलीज होने वाली है. उसकी शूटिंग पूरी कर वह नोएडा से अपने घर लालपुर पहुंची हैं. कविता को कॉमेडी वीडियो एलबम से पहचान मिली, जिसके बाद उन्हें हरियाणवी फिल्मों के ऑफर मिले. उनकी एक हिंदी फिल्म 'डीयर वर्सेज वीयर' भी रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही वह 30 से अधिक हरियाणवी फिल्मों में किरदार निभा चुकी हैं.

kavita-joshi-of-uttarakhand-made-a-mark-in-haryanvi-films
कविता अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणवी फिल्मों में एक खास मुकाम बना चुकी हैं.

कई ब्रांडेड कंपनियों के किए एड

कविता अब तक कई ब्रांडेड कंपनियों के एड कर चुकी हैं. इसके साथ क्राइम पेट्रोल के तीन एपिसोड और सावधान इंडिया के एक एपिसोड में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं. पंजाबी फिल्म 'कुड़ी सेर मुंडा सवा सेर' में भी कविता ने किरदार निभाया है. उनकी हरियाणवी फिल्म को विदेशों में भी पहचान मिली, जिसके कारण कविता को अवॉर्ड भी मिला था.

kavita-joshi-of-uttarakhand-made-a-mark-in-haryanvi-films
एक एल्बम शूट के दौरान सेट पर ली गई कविता जोशी की तस्वीर.

अयोध्या रामलीला में सीता का निभाया किरदार

लालपुर चुकटी देवरिया की रामलीला में बाल कलाकार का किरदार निभाने वाली कविता को हाल ही में अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला में सीता के किरदार के रूप में देखा गया. 17 से 25 अक्टूबर 2020 तक आयोजित रामलीला का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण किया गया था. जिसमें सीता के किरदार के लिए कविता को पुरस्कृत भी किया गया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लोकेशन अच्छी हैं. उनकी तमाम फिल्मों के गीत उत्तराखंड में फिल्माये जाते हैं. हालांकि सड़कें अच्छी ना होने से लोग यहां आने में बचते हैं.

चंडीगढ़/रुद्रपुर: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है उधम सिंह नगर जिले के लालपुर की रहने वाली कविता जोशी ने. कविता अपने बेहतरीन अभिनय से लाखों दिलों पर राज करती हैं. कुमाऊंनी मूल की होने के बाद भी उसने हरियाणा फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी खास पहचान बनायी है. आज वह हरियाणा के सुपर स्टार उत्तम कुमार के साथ हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचा रही हैं. हाल ही में उन्होंने अयोध्या में हुई रामलीला में सीता का रोल किया था.

कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम

उधम सिंह नगर जिले के लालपुर की रहने वाली कविता जोशी का बचपन चुकटी देवरिया में बीता. मां जानकी जोशी उनकी रोल मॉडल थी, जो अध्यापिका थीं. बचपन में कविता को अभिनय का शौक जागा तो मां ने कविता का पूरा साथ दिया. गुरुनानक इंटर कॉलेज और सनातन इंटर कॉलेज रुद्रपुर से शिक्षा के दौरान जहां भी मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिला कविता ने अपनी छाप छोड़ी. इसके बाद कविता जोशी ने कुमाऊंनी और गढ़वाली में बनी 4 एलबम में लीड रोल किया.

कविता जोशी ने हरियाणवी फिल्मों में अपने सफर के बारे में ईटीवी भारत से की बात, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 25 हजार किसानों को तोहफा, आज बिना ब्याज 3 लाख रुपए का लोन देगी सरकार

हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में कविता का धमाल

कविता आज हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं. अपने अभिनय से वह लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. आज वह एक मुकाम हासिल कर चुकी है. उन्होंने हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में मनु धाकड़ फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. वहीं, इस फरवरी के अंतिम सप्ताह में उनकी कॉमेडी फिल्म 'पकड़' रिलीज होने वाली है. उसकी शूटिंग पूरी कर वह नोएडा से अपने घर लालपुर पहुंची हैं. कविता को कॉमेडी वीडियो एलबम से पहचान मिली, जिसके बाद उन्हें हरियाणवी फिल्मों के ऑफर मिले. उनकी एक हिंदी फिल्म 'डीयर वर्सेज वीयर' भी रिलीज हो चुकी है. इसके साथ ही वह 30 से अधिक हरियाणवी फिल्मों में किरदार निभा चुकी हैं.

kavita-joshi-of-uttarakhand-made-a-mark-in-haryanvi-films
कविता अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणवी फिल्मों में एक खास मुकाम बना चुकी हैं.

कई ब्रांडेड कंपनियों के किए एड

कविता अब तक कई ब्रांडेड कंपनियों के एड कर चुकी हैं. इसके साथ क्राइम पेट्रोल के तीन एपिसोड और सावधान इंडिया के एक एपिसोड में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं. पंजाबी फिल्म 'कुड़ी सेर मुंडा सवा सेर' में भी कविता ने किरदार निभाया है. उनकी हरियाणवी फिल्म को विदेशों में भी पहचान मिली, जिसके कारण कविता को अवॉर्ड भी मिला था.

kavita-joshi-of-uttarakhand-made-a-mark-in-haryanvi-films
एक एल्बम शूट के दौरान सेट पर ली गई कविता जोशी की तस्वीर.

अयोध्या रामलीला में सीता का निभाया किरदार

लालपुर चुकटी देवरिया की रामलीला में बाल कलाकार का किरदार निभाने वाली कविता को हाल ही में अयोध्या की ऐतिहासिक रामलीला में सीता के किरदार के रूप में देखा गया. 17 से 25 अक्टूबर 2020 तक आयोजित रामलीला का दूरदर्शन द्वारा सीधा प्रसारण किया गया था. जिसमें सीता के किरदार के लिए कविता को पुरस्कृत भी किया गया. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में लोकेशन अच्छी हैं. उनकी तमाम फिल्मों के गीत उत्तराखंड में फिल्माये जाते हैं. हालांकि सड़कें अच्छी ना होने से लोग यहां आने में बचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.