ETV Bharat / state

HPSC Recruitment Scam Case: कंवर पाल गुर्जर बोले- सरकार पर आरोप लगाना और विरोध करना कांग्रेस की मजबूरी - हरियाणा में पेड़ों को पेशन

हरियाणा में भर्ती घोटाले (hpsc recruitment scam case) को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले कर रही है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इन आरोपों पर पलटवार किया है. इसके अलावा गुर्जर ने स्कूलों को पूरी क्षमता से खोले जाने को लेकर भी जानकारी दी.

hpsc recruitment scam Case
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह गुर्जर
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 4:08 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में हुए एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जहां कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा था. वहीं गुरूवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरवाल गुर्जर ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब दिया (kanwar pal gurjar comments on congress) है. कंवर पाल सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस लगातार आरोप लगाती है कि भर्ती घोटालों के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

शिक्षा मंत्री (Haryana eduction minister) ने कहा कि अगर कोई आरोपी बाहर है तो कांग्रेस खुद बताए सरकार उस पर भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन मामलों में हरियाणा पुलिस ने जितनी तेजी से काम किया उतनी तेजी से सीबीआई भी काम नहीं कर पाती. हरियाणा सरकार इन मामलों में गंभीरता से काम कर रही है. अगर कांग्रेस को लगता है कि उनके विरोध प्रदर्शनों की वजह से सरकार ने कार्यवाही शुरू की है तो यह उनकी गलतफहमी है. उनके प्रदर्शनों में तो खुद उनके ही कार्यकर्ता नहीं पहुंचते तो सरकार पर उसका क्या असर होगा. कांग्रेस के नेताओं को यह बात भली-भांति पता है कि प्रदेश सरकार बेहद इमानदारी से काम कर रही है लेकिन सरकार पर आरोप लगाना और विरोध करना उनकी मजबूरी है.

HPSC Recruitment Scam पर शिक्षा मंत्री कंवरवाल गुर्जर से खास बातचीत

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल

हरियाणा में स्कूल कब खुलेंगे?

कंवरपाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) ने हरियाणा में स्कूलों को पूरी क्षमता से खोले जाने को लेकर भी जानकारी दी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोविड-19 बाद सबसे पहले स्कूल खोले गए थे. सरकार ने यह फैसला किया था कि 1 दिसंबर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोल (school reopen in haryana) दिया जाएगा लेकिन नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए फिलहाल ऐसा नहीं किया जाएगा. जब हालात पूरी तरह सामान्य होगें तो ही फिर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रॉन का खतरा: हरियाणा में स्कूल खोलने की नई गाइडलाइन, कल से फुल कैपेसिटी के साथ नहीं खुलेंगे स्कूल

'छात्रों को जल्दी मिलेगा टैबलेट'

शिक्षा मंत्री ने बताया स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए टेबलेट देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही बच्चों तक टेबलेट पहुंचाए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए सैमसंग कंपनी के साथ कांटेक्ट किया है. हाई पावर परचेज कमेटी की ओर से टेबलेट का मूल्य भी निर्धारित कर दिया गया है. जल्द ही टैबलेट बच्चों को दे दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर कसा शिकंजा, अब नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस

हरियाणा में पेड़ों को पेशन

कंवरपाल गुर्जर शिक्षा के साथ-साथ वन मंत्रालय भी संभाल रहे हैं. पेड़ों को पेंशन देने की योजना को लेकर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस योजना का काम तेजी से चल रहा है. अब तक करीब 3000 पेड़ों को चिन्हित किया जा चुका है. पेड़ों के लिए उतनी ही पेंशन निर्धारित की गई है जितनी पेंशन हरियाणा में बुजुर्ग लोगों को दी जाती है. फिलहाल बुजुर्ग लोगों को प्रदेश में 2750 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जा रहे हैं. इतनी ही पेंशन पेड़ों को भी दी जाएगी. हर साल इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी भी की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

चंडीगढ़: हरियाणा में हुए एचपीएससी भर्ती घोटाले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जहां कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा था. वहीं गुरूवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरवाल गुर्जर ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब दिया (kanwar pal gurjar comments on congress) है. कंवर पाल सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस लगातार आरोप लगाती है कि भर्ती घोटालों के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

शिक्षा मंत्री (Haryana eduction minister) ने कहा कि अगर कोई आरोपी बाहर है तो कांग्रेस खुद बताए सरकार उस पर भी कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन मामलों में हरियाणा पुलिस ने जितनी तेजी से काम किया उतनी तेजी से सीबीआई भी काम नहीं कर पाती. हरियाणा सरकार इन मामलों में गंभीरता से काम कर रही है. अगर कांग्रेस को लगता है कि उनके विरोध प्रदर्शनों की वजह से सरकार ने कार्यवाही शुरू की है तो यह उनकी गलतफहमी है. उनके प्रदर्शनों में तो खुद उनके ही कार्यकर्ता नहीं पहुंचते तो सरकार पर उसका क्या असर होगा. कांग्रेस के नेताओं को यह बात भली-भांति पता है कि प्रदेश सरकार बेहद इमानदारी से काम कर रही है लेकिन सरकार पर आरोप लगाना और विरोध करना उनकी मजबूरी है.

HPSC Recruitment Scam पर शिक्षा मंत्री कंवरवाल गुर्जर से खास बातचीत

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांस्टेबल पेपर लीक: आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही की सीएम खट्टर और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ फोटो वायरल

हरियाणा में स्कूल कब खुलेंगे?

कंवरपाल गुर्जर (kanwar pal gurjar) ने हरियाणा में स्कूलों को पूरी क्षमता से खोले जाने को लेकर भी जानकारी दी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोविड-19 बाद सबसे पहले स्कूल खोले गए थे. सरकार ने यह फैसला किया था कि 1 दिसंबर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोल (school reopen in haryana) दिया जाएगा लेकिन नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए फिलहाल ऐसा नहीं किया जाएगा. जब हालात पूरी तरह सामान्य होगें तो ही फिर से स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रॉन का खतरा: हरियाणा में स्कूल खोलने की नई गाइडलाइन, कल से फुल कैपेसिटी के साथ नहीं खुलेंगे स्कूल

'छात्रों को जल्दी मिलेगा टैबलेट'

शिक्षा मंत्री ने बताया स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए टेबलेट देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जल्द ही बच्चों तक टेबलेट पहुंचाए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए सैमसंग कंपनी के साथ कांटेक्ट किया है. हाई पावर परचेज कमेटी की ओर से टेबलेट का मूल्य भी निर्धारित कर दिया गया है. जल्द ही टैबलेट बच्चों को दे दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर कसा शिकंजा, अब नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस

हरियाणा में पेड़ों को पेशन

कंवरपाल गुर्जर शिक्षा के साथ-साथ वन मंत्रालय भी संभाल रहे हैं. पेड़ों को पेंशन देने की योजना को लेकर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस योजना का काम तेजी से चल रहा है. अब तक करीब 3000 पेड़ों को चिन्हित किया जा चुका है. पेड़ों के लिए उतनी ही पेंशन निर्धारित की गई है जितनी पेंशन हरियाणा में बुजुर्ग लोगों को दी जाती है. फिलहाल बुजुर्ग लोगों को प्रदेश में 2750 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जा रहे हैं. इतनी ही पेंशन पेड़ों को भी दी जाएगी. हर साल इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी भी की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 16, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.