चंडीगढ़: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर सियासी खींचतान जारी है. इसको लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने और सार्वजनिक बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. बीजेपी-जेजेपी के नेताओं के गठबंधन को लेकर मीडिया में आ रहे बयानों को देखते हुए इस गठबंधन सरकार को लेकर भी सियासी आकलन शुरू हो गया है. इस सबके बीच जननायक जनता पार्टी की एक अहम बैठक चंडीगढ़ में होने जा रही है.
जानकारी के अनुसार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर छिड़ी रार के बीच चंडीगढ़ में जेजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. आज दोपहर बाद जेजेपी विधायकों की अहम बैठक होगी. विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय चौटाला भी शिरकत करेंगे. जननायक जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर होगी. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें : विधायक रामकरण काला का इस्तीफा क्या वापस लेगी सरकार? जानें क्या बोले अजय चौटाला
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम समेत कई विषयों पर चर्चा होगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि जननायक जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में बीते दिनों से गठबंधन को लेकर हो रही बयानबाजी या बीजेपी- जेजेपी गठबंधन पर भी चर्चा हो सकती है. पार्टी की इस बैठक में 2024 में होने वाले चुनावों और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : रामकरण काला के इस्तीफे पर सीएम मनोहर लाल का तंज, कहा- 'इस्तीफा ढूंढ रहे हैं'
इसके साथ ही आने वाले दिनों में पार्टी की रणनीति क्या रहेगी. इस पर भी विस्तार से बातचीत की जाएगी. बैठक में जेजेपी के पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए घोषणा पत्र को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है. पार्टी चाहती है कि उस घोषणा पत्र की जिन मांगों को गठबंधन सरकार में रहते हुए पूरा किया गया है, उन्हें वो जनता के बीच लेकर जाए. जिससे जनता को पार्टी के कार्यों और पूरी की गई घोषणाओं के बारे में बताया जा सके.