चंड़ीगढ: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेजेपी और 'आप' गठबंधन ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें चारों सीटों पर अभी जेजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
सोनीपत, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम सीट पर जेजेपी अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं आम आदमी पार्टी के हिस्से में अंबाला, फरीदाबाद, करनाल लोकसभा की सीटें आई हैं. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी भी अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. नीचे जानिये जेजेपी के चारों धुरंधरों का प्रोफाइल.
हिसार से दुष्यंत चौटाला
- 2014 में 26 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने.
- कभी चौधरी भजनलाल के गढ़ रहे हिसार में चुनौती दी और बेहद कड़े मुकाबले में 4 लाख 95 हजार (43%) वोट लेकर चुनाव जीते.
- सांसद के तौर पर शानदार काम किया और हरियाणा के इतिहास के हिसाब से सबसे ज्यादा सवाल पूछे और सर्वाधिक चर्चाओं में हिस्सा लिया.
- विदेश में पढ़े-लिखे दुष्यंत चौटाला ने सांसद बनने के बाद भी एलएलएम और मास कम्यूनिकेशन की डिग्रियां हासिल की.
- विपक्ष का सांसद होने के बावजूद देश का जिला स्तर का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाने, टेलिफोन एक्सचेंज को आधुनिक बनवाने आदि दर्जनों महत्वपूर्ण काम करवाए.
- देश भर के किसानों की आजीविका के साधन ट्रैक्टर को कमर्शियल घोषित होने से बचाने के लिए ट्रैक्टर पर संसद गए और किसानों की आवाज बनकर सरकार को फैसला वापिस लेने पर मजबूर किया.
- इनेलो से बिना कारण बताए निष्कासित किए जाने पर जननायक जनता पार्टी का गठन किया.
- दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी ने औपचारिक गठन से पहले ही जींद का उपचुनाव लड़ा और 38 हजार वोट हासिल कर उपविजेता रहे.
भिवानी-महेंद्रगढ़ से स्वाति यादव
- शिक्षा, मेडिकल और टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में बिजनेस का दस साल से ज्यादा का अनुभव है.
- अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
- अमेरिका की क्लैमसन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
- यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक के तौर पर काम किया जो दक्षिण हरियाणा में आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा दे रहे 11 स्कूलों का ग्रुप है.
- बैंक ऑफ अमेरिका, एरिक्सन जैसी कम्पनियों में काम करने का अनुभव है.
- अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वहां भारतीय छात्रों की संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई.
- 30 वर्षीय स्वाति के पिता सतवीर यादव नौताना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से बीटैक-एग्रीकल्चर और IIM अहमदाबाद से MBA हैं.
- सत्यवीर यादव फिलहाल महेंद्रगढ़ जिले में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं.
- सत्यवीर यादव ने 2014 में अटेली विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे.
सिरसा से निर्मल सिंह मलड़ी
- सब्जी बेचने का काम करने वाले साधारण भूमिहीन परिवार के संबंध रखते हैं.
- पिता मजदूरी के काम से जुड़े रहे, पत्नी अध्यापिका हैं.
- निर्मल सिंह मल्हड़ी 37 वर्षीय युवा हैं.
- सिख बिरादरी से हैं और पंजाबी लोकसंगीत-संस्कृति के प्रचार से जुड़े रहे हैं.
- दूरदर्शन और सामाजिक आयोजनों में अब तक पंजाबी लोकसंगीत पर आधारित 1000 से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं.
- निर्मल सोच चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक हैं जो सिरसा-फतेहाबाद क्षेत्र में गरीब लड़कियों की शादी, मुफ्त इलाज, जरूरतमंदों की मदद से जुड़े काम करता है.
- 2014 में हरियाणा लोकहित पार्टी से कालांवाली से चुनाव लड़ा लेकिन16 हजार वोट लेकर हार गए.
- युवा निर्मल सिंह का गांव मलड़ी, जिला सिरसा है और वे गरीब परिवार में जन्म लेकर लोकसंस्कृति के ध्वजवाहक और समाजसेवी के रूप में अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं.
रोहतक से प्रदीप देसवाल
- सक्रिय छात्र नेता और छात्र संगठन इनसो के प्रदेश अध्यक्ष
- सुशिक्षित युवा हैं. एमडीयू रोहतक से एलएलबी और एलएलएम की शिक्षा प्राप्त, UGC-NET Qualified हैं.
- फिलहाल ‘सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया’ विषय पर PhD कर रहे हैं.
- सेमिनार/कॉन्फ्रेंस आदि में कई शोधपत्रों पर काम किया है.
- ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन, छात्राओं की सुरक्षा, पौधारोपण के नियमित कार्यक्रम चलाते हैं.
- छात्रों की समस्याओं और जरूरतों, एसवाईएल आदि से जुड़े कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गए.
- झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव में किसान के घर में जन्म हुआ, बड़े भाई रोडवेज ड्राइवर, परिवार का मुख्य आय श्रोत खेती है.