ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: JJP ने युवाओं पर जताया भरोसा, जानें कौन हैं 4 उम्मीदवार - haryana

जेजेपी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन ने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अभी चारों उम्मीदवार जेजेपी पार्टी ने उतारे हैं. आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर अलगे 48 घंटों में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

जेजेपी पार्टी के चार उम्मीदवार
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 8:03 PM IST

चंड़ीगढ: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेजेपी और 'आप' गठबंधन ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें चारों सीटों पर अभी जेजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

सोनीपत, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम सीट पर जेजेपी अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं आम आदमी पार्टी के हिस्से में अंबाला, फरीदाबाद, करनाल लोकसभा की सीटें आई हैं. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी भी अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. नीचे जानिये जेजेपी के चारों धुरंधरों का प्रोफाइल.

jjp and aap
हिसार से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला

हिसार से दुष्यंत चौटाला

  • 2014 में 26 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने.
  • कभी चौधरी भजनलाल के गढ़ रहे हिसार में चुनौती दी और बेहद कड़े मुकाबले में 4 लाख 95 हजार (43%) वोट लेकर चुनाव जीते.
  • सांसद के तौर पर शानदार काम किया और हरियाणा के इतिहास के हिसाब से सबसे ज्यादा सवाल पूछे और सर्वाधिक चर्चाओं में हिस्सा लिया.
  • विदेश में पढ़े-लिखे दुष्यंत चौटाला ने सांसद बनने के बाद भी एलएलएम और मास कम्यूनिकेशन की डिग्रियां हासिल की.

  • विपक्ष का सांसद होने के बावजूद देश का जिला स्तर का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाने, टेलिफोन एक्सचेंज को आधुनिक बनवाने आदि दर्जनों महत्वपूर्ण काम करवाए.
  • देश भर के किसानों की आजीविका के साधन ट्रैक्टर को कमर्शियल घोषित होने से बचाने के लिए ट्रैक्टर पर संसद गए और किसानों की आवाज बनकर सरकार को फैसला वापिस लेने पर मजबूर किया.
  • इनेलो से बिना कारण बताए निष्कासित किए जाने पर जननायक जनता पार्टी का गठन किया.

  • दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी ने औपचारिक गठन से पहले ही जींद का उपचुनाव लड़ा और 38 हजार वोट हासिल कर उपविजेता रहे.
    jjp and aap
    भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव

भिवानी-महेंद्रगढ़ से स्वाति यादव

  • शिक्षा, मेडिकल और टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में बिजनेस का दस साल से ज्यादा का अनुभव है.
  • अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
  • अमेरिका की क्लैमसन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
  • यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक के तौर पर काम किया जो दक्षिण हरियाणा में आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा दे रहे 11 स्कूलों का ग्रुप है.
  • बैंक ऑफ अमेरिका, एरिक्सन जैसी कम्पनियों में काम करने का अनुभव है.
  • अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वहां भारतीय छात्रों की संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई.
  • 30 वर्षीय स्वाति के पिता सतवीर यादव नौताना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से बीटैक-एग्रीकल्चर और IIM अहमदाबाद से MBA हैं.
  • सत्यवीर यादव फिलहाल महेंद्रगढ़ जिले में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं.
  • सत्यवीर यादव ने 2014 में अटेली विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे.
    jjp and aap
    सिरसा से जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह मलड़ी

सिरसा से निर्मल सिंह मलड़ी

  • सब्जी बेचने का काम करने वाले साधारण भूमिहीन परिवार के संबंध रखते हैं.
  • पिता मजदूरी के काम से जुड़े रहे, पत्नी अध्यापिका हैं.
  • निर्मल सिंह मल्हड़ी 37 वर्षीय युवा हैं.
  • सिख बिरादरी से हैं और पंजाबी लोकसंगीत-संस्कृति के प्रचार से जुड़े रहे हैं.
  • दूरदर्शन और सामाजिक आयोजनों में अब तक पंजाबी लोकसंगीत पर आधारित 1000 से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं.
  • निर्मल सोच चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक हैं जो सिरसा-फतेहाबाद क्षेत्र में गरीब लड़कियों की शादी, मुफ्त इलाज, जरूरतमंदों की मदद से जुड़े काम करता है.
  • 2014 में हरियाणा लोकहित पार्टी से कालांवाली से चुनाव लड़ा लेकिन16 हजार वोट लेकर हार गए.
  • युवा निर्मल सिंह का गांव मलड़ी, जिला सिरसा है और वे गरीब परिवार में जन्म लेकर लोकसंस्कृति के ध्वजवाहक और समाजसेवी के रूप में अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं.
    jjp and aap
    रोहतक से जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल

रोहतक से प्रदीप देसवाल

  • सक्रिय छात्र नेता और छात्र संगठन इनसो के प्रदेश अध्यक्ष
  • सुशिक्षित युवा हैं. एमडीयू रोहतक से एलएलबी और एलएलएम की शिक्षा प्राप्त, UGC-NET Qualified हैं.
  • फिलहाल ‘सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया’ विषय पर PhD कर रहे हैं.
  • सेमिनार/कॉन्फ्रेंस आदि में कई शोधपत्रों पर काम किया है.
  • ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन, छात्राओं की सुरक्षा, पौधारोपण के नियमित कार्यक्रम चलाते हैं.
  • छात्रों की समस्याओं और जरूरतों, एसवाईएल आदि से जुड़े कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गए.
  • झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव में किसान के घर में जन्म हुआ, बड़े भाई रोडवेज ड्राइवर, परिवार का मुख्य आय श्रोत खेती है.

चंड़ीगढ: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जेजेपी और 'आप' गठबंधन ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनमें चारों सीटों पर अभी जेजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

सोनीपत, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम सीट पर जेजेपी अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं आम आदमी पार्टी के हिस्से में अंबाला, फरीदाबाद, करनाल लोकसभा की सीटें आई हैं. इन सीटों पर आम आदमी पार्टी भी अगले 48 घंटे में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. नीचे जानिये जेजेपी के चारों धुरंधरों का प्रोफाइल.

jjp and aap
हिसार से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला

हिसार से दुष्यंत चौटाला

  • 2014 में 26 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के सांसद बने.
  • कभी चौधरी भजनलाल के गढ़ रहे हिसार में चुनौती दी और बेहद कड़े मुकाबले में 4 लाख 95 हजार (43%) वोट लेकर चुनाव जीते.
  • सांसद के तौर पर शानदार काम किया और हरियाणा के इतिहास के हिसाब से सबसे ज्यादा सवाल पूछे और सर्वाधिक चर्चाओं में हिस्सा लिया.
  • विदेश में पढ़े-लिखे दुष्यंत चौटाला ने सांसद बनने के बाद भी एलएलएम और मास कम्यूनिकेशन की डिग्रियां हासिल की.

  • विपक्ष का सांसद होने के बावजूद देश का जिला स्तर का पहला पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाने, टेलिफोन एक्सचेंज को आधुनिक बनवाने आदि दर्जनों महत्वपूर्ण काम करवाए.
  • देश भर के किसानों की आजीविका के साधन ट्रैक्टर को कमर्शियल घोषित होने से बचाने के लिए ट्रैक्टर पर संसद गए और किसानों की आवाज बनकर सरकार को फैसला वापिस लेने पर मजबूर किया.
  • इनेलो से बिना कारण बताए निष्कासित किए जाने पर जननायक जनता पार्टी का गठन किया.

  • दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी ने औपचारिक गठन से पहले ही जींद का उपचुनाव लड़ा और 38 हजार वोट हासिल कर उपविजेता रहे.
    jjp and aap
    भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव

भिवानी-महेंद्रगढ़ से स्वाति यादव

  • शिक्षा, मेडिकल और टेलिकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में बिजनेस का दस साल से ज्यादा का अनुभव है.
  • अमेरिका के जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की.
  • अमेरिका की क्लैमसन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
  • यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक के तौर पर काम किया जो दक्षिण हरियाणा में आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा दे रहे 11 स्कूलों का ग्रुप है.
  • बैंक ऑफ अमेरिका, एरिक्सन जैसी कम्पनियों में काम करने का अनुभव है.
  • अमेरिका में पढ़ाई के दौरान वहां भारतीय छात्रों की संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई.
  • 30 वर्षीय स्वाति के पिता सतवीर यादव नौताना पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से बीटैक-एग्रीकल्चर और IIM अहमदाबाद से MBA हैं.
  • सत्यवीर यादव फिलहाल महेंद्रगढ़ जिले में जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं.
  • सत्यवीर यादव ने 2014 में अटेली विधानसभा से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे.
    jjp and aap
    सिरसा से जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह मलड़ी

सिरसा से निर्मल सिंह मलड़ी

  • सब्जी बेचने का काम करने वाले साधारण भूमिहीन परिवार के संबंध रखते हैं.
  • पिता मजदूरी के काम से जुड़े रहे, पत्नी अध्यापिका हैं.
  • निर्मल सिंह मल्हड़ी 37 वर्षीय युवा हैं.
  • सिख बिरादरी से हैं और पंजाबी लोकसंगीत-संस्कृति के प्रचार से जुड़े रहे हैं.
  • दूरदर्शन और सामाजिक आयोजनों में अब तक पंजाबी लोकसंगीत पर आधारित 1000 से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं.
  • निर्मल सोच चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक हैं जो सिरसा-फतेहाबाद क्षेत्र में गरीब लड़कियों की शादी, मुफ्त इलाज, जरूरतमंदों की मदद से जुड़े काम करता है.
  • 2014 में हरियाणा लोकहित पार्टी से कालांवाली से चुनाव लड़ा लेकिन16 हजार वोट लेकर हार गए.
  • युवा निर्मल सिंह का गांव मलड़ी, जिला सिरसा है और वे गरीब परिवार में जन्म लेकर लोकसंस्कृति के ध्वजवाहक और समाजसेवी के रूप में अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं.
    jjp and aap
    रोहतक से जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल

रोहतक से प्रदीप देसवाल

  • सक्रिय छात्र नेता और छात्र संगठन इनसो के प्रदेश अध्यक्ष
  • सुशिक्षित युवा हैं. एमडीयू रोहतक से एलएलबी और एलएलएम की शिक्षा प्राप्त, UGC-NET Qualified हैं.
  • फिलहाल ‘सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में जजों की नियुक्ति प्रक्रिया’ विषय पर PhD कर रहे हैं.
  • सेमिनार/कॉन्फ्रेंस आदि में कई शोधपत्रों पर काम किया है.
  • ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन, छात्राओं की सुरक्षा, पौधारोपण के नियमित कार्यक्रम चलाते हैं.
  • छात्रों की समस्याओं और जरूरतों, एसवाईएल आदि से जुड़े कई आंदोलनों का नेतृत्व किया और जेल भी गए.
  • झज्जर जिले के जसौर खेड़ी गांव में किसान के घर में जन्म हुआ, बड़े भाई रोडवेज ड्राइवर, परिवार का मुख्य आय श्रोत खेती है.
Intro:हिसार लोकसभा से दुष्यंत चौटाला वर्तमान सांसद हैं। उनकी वर्तमान आयु 31 वर्ष है। वर्तमान लोकसभा में दुष्यंत चौटाला 26 साल के सबसे युवा सांसद बने थे। दुष्यंत चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र और अजय चौटाला के बेटे है। माता का नाम नैना चौटाला है।

दुष्यंत चौटाला केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ व गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से मास्टर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन कर चुके हैं।

युवाओं में दुष्यंत चौटाला की अच्छी पकड़ और लोकप्रियता है। वहीं हिसार को चौटाला परिवार का गढ़ माना जाता है। उन्होंने 2014 में इनेलो पार्टी से चुनाव लड़ जीत हासिल की थी। दुष्यंत चौटाला का कार्यकाल 18 मई 2014 से शुरू हुआ।

वर्तमान समय में चौटाला परिवार में पारिवारिक कारणों के चलते दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला को इनेलो से निष्कासित कर दिया गया। निष्कासित करने के बाद दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने नई पार्टी जननायक जनता पार्टी का गठन किया।






Body:दुष्यंत चौटाला की लोकसभा में उपस्थिति की बात की जाए तो दुष्यंत चौटाला की औसत उपस्थिति अब तक 82% है। दुष्यंत चौटाला ने 207 डिबेट में हिस्सा लिया है। वहीं उन्होंने विभिन्न वर्गों और विभागों से जुड़े कुल 661 प्रश्न अब तक पूछे हैं। दुष्यंत चौटाला लोकसभा में 20 प्राइवेट मेंबर बिल भी लेकर गए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.