चंडीगढ़: प्रदेश की जेलों में covid-19 के खतरे को भांपते हुए एहतियात बरतने के आदेश जारी किए हैं. जहां जेल प्रशासन को मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग के लिए क्या कहा गया है, तो वहीं नए कैदियों को पुराने कैदियों से अलग रखा जा रहा है.
प्रदेश के जेल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि इस भयंकर महामारी को देखते हुए विभाग ने सभी जिलों में साफ सफाई रखने व स्टाफ को मास कवर सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए कहा गया है.
पंजाब सरकार की तरफ से कैदियों की अस्थाई रिहाई करने के फैसले को हरियाणा में भी लागू करने के सवाल पर जेल मंत्री चौटाला ने कहा कि इस तरह के किसी फैसले पर प्रदेश में विचार नहीं किया जा रहा है, लेकिन इस बीमारी को देखते हुए सभी जेलों में जो भी नए कैदी आ रहे हैं उनके लिए अलग से सेल की व्यवस्था जिलों में की गई है. इन कैदियों से पुराने कैदियों को दूर रखा जा रहा है ताकि किसी तरह का संक्रमण होने की संभावना से बचा जा सके.
जेल विभाग अपनी जेलों में बंद कैदियों व स्टाफ को लेकर चिंतित है इसी क्रम में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विभाग पूरी एहतियात बरतने की बात कर रहा है. जेल विभाग प्रदेश की जेलों में covid - 19 से बचाव के लिए एतिहात बरतने के तौर पर नए कैदियों को पुराने कैदियों से अलग रख रहा है. तो वहीं पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में कैदियों की अस्थाई रिहाई पर कोई विचार नही किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद