ETV Bharat / state

इनेलो की स्टूडेंट विंग तैयार, कॉलेज-विश्वविद्यालयों के छात्र दिखा रहे हैं दिलचस्पी - jjp

21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बुधवार को आईएनएलडी की यूथ विंग का गठन कर दिया है. आपको बता दें कि इस यूथ विंग का नाम आईएनएलडी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (आईएसओ) रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस संगठन की कमान अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला को सौंपी गई है.

author img

By

Published : Feb 18, 2019, 3:21 PM IST

चंडीगढ़: 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बुधवार को आईएनएलडी की यूथ विंग का गठन कर दिया है. आपको बता दें कि इस यूथ विंग का नाम आईएनएलडी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (आईएसओ) रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस संगठन की कमान अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला को सौंपी गई है.

गौरतलब है कि आईएनएलडी ने यूथ विंग की स्थापना इनसो को टक्कर देने के लिए की है. चौटाला परिवार में दो-फाड़ होने से पहले इनसो को आईएनएलडी का यूथ विंग माना जाता था.
जैसे ही दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को आईएनएलडी से निष्कासित किया गया, तो अभय चौटाला ने इनसो को भंग करने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद दिग्विजय चौटाला ने घोषणा की थी कि इनसो को भंग नहीं किया जा सकता है.


उल्लेखनीय है कि इनसो उनके पिता अजय चौटाला द्वारा स्थापित किया गया एक अलग संगठन है. इसलिए इसे भंग करने का अधिकार अजय चौटाला या इनसो की कार्यकारिणी को ही है.

undefined

चंडीगढ़: 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बुधवार को आईएनएलडी की यूथ विंग का गठन कर दिया है. आपको बता दें कि इस यूथ विंग का नाम आईएनएलडी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (आईएसओ) रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस संगठन की कमान अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला को सौंपी गई है.

गौरतलब है कि आईएनएलडी ने यूथ विंग की स्थापना इनसो को टक्कर देने के लिए की है. चौटाला परिवार में दो-फाड़ होने से पहले इनसो को आईएनएलडी का यूथ विंग माना जाता था.
जैसे ही दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को आईएनएलडी से निष्कासित किया गया, तो अभय चौटाला ने इनसो को भंग करने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद दिग्विजय चौटाला ने घोषणा की थी कि इनसो को भंग नहीं किया जा सकता है.


उल्लेखनीय है कि इनसो उनके पिता अजय चौटाला द्वारा स्थापित किया गया एक अलग संगठन है. इसलिए इसे भंग करने का अधिकार अजय चौटाला या इनसो की कार्यकारिणी को ही है.

undefined
Intro:एंकर --- हरियाणा में सियासी जमीन तलाश रहे शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह  बादल ने आज यहां कास्ट कार्ड खेला तो वहीं सिखों पर इमोशनल कार्ड भी इस्तेमाल किया। सुखबीर बाद ने कहा कि हरियाणा में 90 में से 35 सीटों पर सिखों एवं पंजाबी मतदाताओं की निर्णायक भूमिका है। पर अब तक अपनी इस सियासी ताकत को पंजाबियों ने पहचाना नहीं है। अब वक्त आ गया है इस ताकत को पहचानो। सुखबीर बादल ने अपने पुराने राजनीतिक जोड़ीदार ओमप्रकाश चौटाला के गृह जिला सिरसा में  आयोजित जनचेतना रैली में जहां इनैलो, भाजपा, जजपा व आप पर कोई टिप्पणी नहीं की तो कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी। 





Body:वीओ - मंच से सम्बोधित करते हुए  सुखबीर बादल ने कहा कि 35 में से दो दर्जन सीटों पर हमारे विधायक बना तो फिर हरियाणा को भी पंजाब की तरह तरक्की के पथ पर अग्रसर कर देंगे। सुखबीर ने सिरसा जैसे इलाके की मिसाल देते हुए कहा कि यहां पंजाबियों की साढ़े 6 लाख आबादी है। सिरसा में ही उनका अपना गांव बालासर है, जहां पर प्रकाश सिंह बादल का विशेष लगाव है। आप हमें सियासी ताकत दे दो, तो हम भी पंजाब के भटिंडा की तरह सिरसा की तस्वीर बदल देंगे। बादल ने कहा कि चाहे कोई सिख उत्तरप्रदेश विच होवे, मणिपुर विच होवे, उत्तराखंड विच होवे या हरियाणा विच होवे उसदे असली पेके ता पंजाब विच ही है। सुखबीर बादल ने इमोशनल कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कांगे्रस कौ की दुश्मन है। कांग्रेस ने हजारों सिखों का कत्लेआम करवाया। तोपों-टैंकों से गुरुद्वारों पर हमले करवाए, जिसे कौम कभी भूला नहीं सकती। वहीं कास्ट कार्ड खेलते हुए सुखबीर ने कहा कि पंजाबी एक ताकतवर, मेहनती व स्वाभिमानी कौम है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार में हिस्सेदारी हो गई तो पंजाब की तरह हरियाणा में ट्यूबवैल के बिल माफ कर देंगे। सुखबीर बादल ने मंच से ऐलान किया की हम हरियाणा की सभी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे। 

बाइट - सुखबीर बादल 




Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.