चंडीगढ़: कभी हरियाणा की सबसे पार्टी रही इनेलो (INLD) का आज विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है. साल 2005 में सत्ता से बाहर होने के बाद इनेलो पार्टी के अंदर बड़े उतार-चढ़ाव आए. साल 2018 में जेजेपी पार्टी (JJP) बनने के बाद इनेलो को राजनीति में वर्चस्व बचाने की लड़ाई भी लड़नी पड़ी, लेकिन अब इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला (op chautala) के जेल से बाहर आने के बाद इनेलो का कुनबा फिर से बढ़ने लगा है.
एकतरफ जहां पार्टी में पुराने नाराज नेताओं की घर वापसी करवाई जा रही है तो वहीं बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए छोटे-छोटे दलों से गठबंधन भी किया जा रहा है. जाहिर सी बात है कि इनेलो आगामी चुनावों से पहले खुद को तैयार करने में लगी है. पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने वाले पार्टी के एकमात्र विधायक अभय चौटाला (अब विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं) लगातार पुराने नाराज लोगों की घर वापसी करवा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बड़े भाई और जेजेपी नेता अजय चौटाला के करीबी रहे उमेद लोहान से उनके घर जाकर मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामला: अभय चौटाला ने HSSC के अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि, एक लंबे अरसे तक लोकदल के हिसार जिला अध्यक्ष और युवा विंग के प्रधान रहे उमेद सिंह लोहान (umed singh lohan) की भी इनेलो में वापसी की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं. हिसार स्थित लोहान के निवास पर जाकर अभय सिंह चौटाला और उनके दोनों पुत्रों ने उमेद लोहान से लंबी मुलाकात की है.
इनेलो में फूट पड़ने और जेजेपी की स्थापना के साथ उमेद लोहान ने इनेलो छोड़ जेजेपी का दामन थामा था. उमेद सिंह लोहान फिलहाल कांग्रेस में हैं और हिसार के आसपास कई विधानसभा हलकों में अपनी राजनीतिक दौड़ लगा चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह अब नारनौंद हल्के के रणक्षेत्र में बड़ी टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. पुराने लोकदल के जमाने में कभी अजय सिंह चौटाला के हनुमान माने जाने वाले उमेद सिंह लोहान की जेजेपी में अजय चौटाला के बेटे और प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से ज्यादा तालमेल नहीं बनी.
ये भी पढ़ें- क्या उमेद सिंह लोहान की इनेलो में होगी वापसी? अभय चौटाला ने घर जाकर की मुलाकात
2019 के चुनावों के बाद उमेद सिंह लोहान दीपेंद्र हुड्डा के नजदीक आए और कांग्रेस जॉइन कर ली. अब उमेद के बारे में उम्मीदें जताई जा रही है कि अभय चौटाला उन्हें अगर वापस लोकदल में ज्वाइन करवाते हैं, तो हिसार लोकसभा या नारनौंद विधानसभा से चुनाव लड़वा सकते हैं. वहीं पुराने लोगों को जोड़ने के अलावा इनेलो छोटे-छोटे दलों से गठबंधन भी कर रही है.
सोमवार को इनेलो ने राष्ट्रीय जन लोक पार्टी (Rashtriya Jan Lok Party) के साथ गठबंधन का एलान किया. राष्ट्रीय जन लोक पार्टी (Rashtriya Jan Lok Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने इस दौरान इनेलो की खूब तारीफ भी की. बता दें कि, इससे पहले इनेलो ने बीएसपी के साथ भी गठबंधन किया था, लेकिन ये गठबंधन एक चुनाव के बाद टूट गया था. बीएसपी खुद एक बड़ी पार्टी है, ऐसे में अब इनेलो बड़ी पार्टियों के साथ न जुड़कर छोटे-छोटे दलों को अपने साथ जोड़ रही है.
ये भी पढ़ें- इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा में इस पार्टी के साथ किया गठबंधन
बहरहाल अब इनेलो सुप्रीमो और पूर्व सीएम ओपी चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद इनेलो में कई बदलाव तो दिखने लगा है. अब देखना ये होगा कि आगामी चुनावों में इन बदलावों के इनेलो को अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे या पार्टी अपना खोया होया वर्चस्व तलाशने में ही लगी रहेगी.