ETV Bharat / state

छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड: घायल पहलवान ने पुलिस को दिया बयान, सुशील ने की पिटाई

छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या मामले में पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. घटना में घायल पहलवान ने पुलिस को बयान दिया है कि सुशील कुमार ने उसकी पिटाई की.

accused-sushil-kumar-for-beating-in-chhatrasal-stadium-murder-case
घायल पहलवान ने पुलिस को दिया बयान, सुशील ने की पिटाई
author img

By

Published : May 7, 2021, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम पर हुई सागर नामक पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपिक विजेता सुशील की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सुशील की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस को घायल हुए एक शख्स ने बयान दर्ज कराया है. अपने बयान में उसने कहा है कि सुशील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की थी.

पुलिस को आरोपी प्रिंस के मोबाइल से एक वीडियो भी मिला है जिसमें पिटाई कर रहे आरोपियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले को लेकर आगे छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवानों के दो गुट में झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में तीन पहलवान सागर, सोनू और अमित पिटाई से घायल हुए थे.

ये पढ़ें- मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने अब दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सागर की मौत हो गई. मौके से पुलिस को कुछ गाड़ियां एवं एक दुनाली बंदूक भी मिली थी. इस घटना को लेकर मॉडल टाउन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्या के इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान का नाम सामने आया है और पुलिस सुशील की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

Sushil kumar for beating in chhatrasal stadium murder case
मृतक पहलवान सागर की फाइल फोटो

बयान से बढ़ेगी सुशील की मुश्किल

हत्या के इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने घायल हुए सोनू महाल का बयान दर्ज कर लिया है. इस बयान में उसने पुलिस को बताया है कि उनकी पिटाई करने वालों में सुशील भी शामिल था. सोनू का यह बयान सुशील पहलवान की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

ये पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को तलाश कर रही दिल्ली पुलिस, ये है वजह

उधर हत्या के इस मामले में सुशील की तलाश कर रही पुलिस बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के इस मामले में सुशील पहलवान से पूछताछ करनी जरूरी है और अगर उनकी भूमिका मिली तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.
पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

हत्या के इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर यह मारपीट हुई वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए थे. लेकिन स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज से उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इस मामले में गिरफ्तार प्रिंस से भी पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये पढ़ें- पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम पर हुई सागर नामक पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपिक विजेता सुशील की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सुशील की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस को घायल हुए एक शख्स ने बयान दर्ज कराया है. अपने बयान में उसने कहा है कि सुशील ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की थी.

पुलिस को आरोपी प्रिंस के मोबाइल से एक वीडियो भी मिला है जिसमें पिटाई कर रहे आरोपियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं. पुलिस फिलहाल पूरे मामले को लेकर आगे छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को छत्रसाल स्टेडियम पर पहलवानों के दो गुट में झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में तीन पहलवान सागर, सोनू और अमित पिटाई से घायल हुए थे.

ये पढ़ें- मृतक पहलवान सागर के परिजनों ने अब दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बात

उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सागर की मौत हो गई. मौके से पुलिस को कुछ गाड़ियां एवं एक दुनाली बंदूक भी मिली थी. इस घटना को लेकर मॉडल टाउन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्या के इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान का नाम सामने आया है और पुलिस सुशील की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

Sushil kumar for beating in chhatrasal stadium murder case
मृतक पहलवान सागर की फाइल फोटो

बयान से बढ़ेगी सुशील की मुश्किल

हत्या के इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने घायल हुए सोनू महाल का बयान दर्ज कर लिया है. इस बयान में उसने पुलिस को बताया है कि उनकी पिटाई करने वालों में सुशील भी शामिल था. सोनू का यह बयान सुशील पहलवान की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

ये पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को तलाश कर रही दिल्ली पुलिस, ये है वजह

उधर हत्या के इस मामले में सुशील की तलाश कर रही पुलिस बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के इस मामले में सुशील पहलवान से पूछताछ करनी जरूरी है और अगर उनकी भूमिका मिली तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.
पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज

हत्या के इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर यह मारपीट हुई वहां पर कैमरे नहीं लगे हुए थे. लेकिन स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज से उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इस मामले में गिरफ्तार प्रिंस से भी पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये पढ़ें- पहलवान की हत्या मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पर लगे ये आरोप, एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.