चंडीगढ़/नई दिल्ली: देश को गर्व महसूस करवाने वाले एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन सम्मानित होंगे! बताया जा रहा है कि वायुसेना अब विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र प्रदान करने की सिफारिश करेगी. ये सम्मान युद्ध के समय योगदान के लिए दिए जाने वाले सम्मानों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान है.
बता दें कि परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र का स्थान आता है. अभिनंदन को वीर चक्र देने की सिफारिश के अलावा एयरफोर्स ने पाक के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के 12 पायलटों के लिए भी वायुसेना मेडल का फैसला लिया है.
-
IAF recommending Wg Cdr Abhinandan for wartime gallantry award 'Vir Chakra'
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/EZh7ETO69H pic.twitter.com/Ae9mh52QEB
">IAF recommending Wg Cdr Abhinandan for wartime gallantry award 'Vir Chakra'
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/EZh7ETO69H pic.twitter.com/Ae9mh52QEBIAF recommending Wg Cdr Abhinandan for wartime gallantry award 'Vir Chakra'
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/EZh7ETO69H pic.twitter.com/Ae9mh52QEB
इसी साल 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना की तरफ से पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. इसी पर भारतीय वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की. हवाई लड़ाई के दौरान अभिनंदन का मिग पाकिस्तानी सीमा में गिर गया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था.
अभिनंदन ने इस हवाई मुठभेड़ में पाकिस्तान के एफ-16 के एक विमान को मार गिराया था. हालांकि पाकिस्तान आज तक इस बात को नकारता रहा है. वहीं भारत को एक मिग-21 विमान गंवाना पड़ा था.