चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए देश को दो महीने से भी ज्यादा वक्त के लिए लॉकडाउन किया गया था. लॉकडाउन की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में दोबारा से निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इसी के तहत विदेश की एक कंपनी ने गुरुग्राम के सोहना में प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की है.
बैटरी बनाने वाली इस विदेश कंपनी ने सोहना के आईएमटी में 170 एकड़ भूमि खरीदने की इच्छा जताई है, जहां कपंनी आगे अपना प्लांट लगाना चाहती है. एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कंपनी को जल्द हरियाणा ला जाए. साथ ही और भी कंपनियां को हरियाणा में निवेश कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पानीपत में बल्क ड्रग पार्क प्लान किया जा रहा है. कुछ कंपनियां वहां बल्क ड्रग की यूनिट भी लगाना चाहती हैं. ऐसे कंपनियों से चर्चा की जा रही है.
अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से विदेशी कंपनियों को लुभाने के लिए एक योजना तैयार की गई है. इसके तहत अधिकारी वेबिनार और वेबडेस्क के जरिए विदेशी कंपनियों के साथ बातचीत की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को हरियाणा में निवेश कराया जा सके. इसी के तहत आज वेबिनार के जरिए विदेश की कई कंपनियों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान कई कंपनियों ने हरियाणा में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है.
हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास एवं आधारभूत संरचना निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एचएसआईआईडीसी की ओर से कंपनियों और निवेशकों को बताया गया कि आखिर हरियाणा दूसरे राज्यों की तुलना में क्यों बेहतर है? कंपनियों को बताया गया है कि हरियाणा देश की राजधानी दिल्ली से सड़क, हवाई कनैक्टिविटी रखने वाला निवेशकों के लिए पहले से ही एक उपयुक्त स्थल रहा है.
ये भी पढ़िए: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार सख्त, गुरुग्राम CMO का होगा तबादला- सूत्र
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक वेबडेस्क मीटिंग में तीन-चार कंपनियों ने वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक में निवेश की इच्छा भी जाहिर की है, जिनमें से एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी वाली एक कंपनी भी है, जिसने आईएमटी बावल में एटीएल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इकाई स्थापित की है और अब ये कंपनी आईएमटी, सोहना में भी अपनी दूसरी इकाई स्थापित करना चाहती है. इसके लिए एचएसआईआईडीसी इस कंपनी को 170 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाएगा और कंपनी की इस इकाई के साथ कुछ सहायक औद्योगिक इकाईयां भी लगेंगी, जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.