चंडीगढ़ः हरियाणा लोकसेवा आयोग की परीक्षा में बदलाव हुआ है. अब एचपीएससी में एक ही विषय की परीक्षा देनी होगी. इससे पहले दो विषयों की परीक्षा देनी पड़ती थी. इसे फैसले को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई है. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने मंगलवार को हुई बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कृषि मंत्री ने बताया कि अब हरियाणा में भी UPSC के पैटर्न को अपना लिया गया है. अब परीक्षार्थी को एक ही परीक्षा में बैठना होगा.
किस पैटर्न पर होती थी HPSC परीक्षा
पहले परीक्षार्थी को हिंदी और अंग्रेजी विषय के साथ जनरल नॉलेज की परीक्षा जरूर देनी पड़ती थी. इसके अलावा ऑप्शनल विषय भी होता था.