चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में 21 अक्टूबर के दिन अवकाश रहेगा. इसके निर्देश हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिए हैं. ये अवकाश सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में लागू होगा. इस दिन कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी के पदों के लिए भर्ती परीक्षा कर रहा है.
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा: निदेशालय के आदेश के अनुसार 21 अक्टूबर के दिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी ग्रुप D की परीक्षा राज्य भर में आयोजित कर रहा है. इसके लिए स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. ये परीक्षा दो दिन 21 और 22 अक्टूबर को आय़ोजित होगी. चुंकि 22 अक्टूबर को रविवार है इसलिए अवकाश का आदेश शनिवार के लिए निकाला गया है.
स्कूल में प्रवेश वर्जित:आदेश में कहा गया है कि इस दिन स्कूल में वहीं व्यक्ति या कर्मचारी प्रवेश कर सकते हैं जिनकी ड्यूटी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को करवाने के लिए लगाई गई है. बाकी अन्य स्टाफ का स्कूल में प्रवेश वर्जित रहेगा. आदेश में ये भी कहा गया है कि इस अवकाश की भरपाई स्कूलों को अपने स्तर पर करनी होगी. वे किसी अन्य सार्वजनिक अवकाश के दिन स्कूल लगा सकते हैं और बच्चों को पढाई करवा सकते हैं.
दिसबंर तक होनी है कई परीक्षाएं : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अगले दो महिन तक कई परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. इसकी वजह से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बार स्कूलों में अवकाश रह सकता है. इन परीक्षाओं की तारीख आयोग पहले ही घोषित कर चुका है. वैसे कोशिश ये की गई है कि परीक्षाएं रविवार के दिन ही हों. आने वाले रविवार यानि 22 अक्टूबर को सहायक खनन अभियंता (समूह-बी) की भी परीक्षा है. इसके बाद के रविवार को यानि 29 अक्टूबर को उप अधीक्षक जेल (पुरुष) के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test , MCQ) भी रखे गए हैं. 5 नवंबर को भी यही स्थिति रहने वाली है. इस दिन कृषि में अर्थशास्त्री (कक्षा-I) एवं किसान कल्याण विभाग के लिए परीक्षा रखी गई है.