चंडीगढ़: मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा में वर्षा का पूर्वानुमान (Rain Forecast in Haryana) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में अभी बारिश और आंधी तूफान जारी रहेगा. 31 मई को उत्तर हरियाणा के इलाकों, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
1 जून को उत्तर हरियाणा के साथ ही प्रदेश के बारी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी. बारिश के साथ गरज चमक के साथ हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने सभी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि इन क्षेत्रों में मौसम कभी भी बदल सकता है इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भीषण गर्मी के बीच गिरे ओले, तेज बारिश, मौमस विभाग ने 29 मई तक जारी की ये चेतावनी
चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा देखा जा रहा है. इसीलिए बारिश और आंधी की संभावना ज्यादा है. हलांकि हरियाणा में 3 जून के बाद बारिश कम बंद हो जायेगी और एक बार फिर गर्मी पड़ने लगेगी. 3 जून के बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी. 2 जून को हरियाणा के उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है उसके बाद मौसम साफ हो जायेगा.
पिछले करीब एक हफ्ते से हो रही बारिश के चलते हरियाणा में तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है. हरियाणा में मंगलवार को अधिकतम तापमान हिसार में 36.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तामपान भी हिसार में ही 18.4 रहा. भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को बरसात से काफी राहत मिली है. वहीं खेती के हिसाब से भी ये बारिश कई जगह पर फायदेमंद साबित हुई है. धान की नर्सरी लगाने वाले किसान खुश हैं. हलांकि कपास और नरमा की फसल को इस बारिश से नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मौसम का हाल: सोमवार को 46 डिग्री था तापमान, बुधवार को ओले पड़ने की चेतावनी, अगले 5 दिन खतरनाक है मौसम