ETV Bharat / state

उत्तराखंड की काकभुशुंडी झील में फंसे हरियाणा के पांचों ट्रेकर्स का रेस्क्यू सफल, ऐसे बची जान

उत्तराखंड के चमोली जिले में ट्रेकिंग के लिए गए हरियाणा के पांच ट्रेकर्स काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. जिनका स्थानीय लोगों ने डैक्कन हेली कंपनी की मदद से रेस्क्यू (haryana trekkers rescued) किया और उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.

haryana trekkers stranded in uttarakhand
haryana trekkers stranded in uttarakhand
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:00 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में काकभुशुंडी झील के पास फंसे पांच ट्रेकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू (haryana trekkers rescue in uttarakhand) कर लिया गया. सभी ट्रेकर्स हरियाणा के रहने वाले हैं. बदरी केदार मंदिर समिति (badri kedar temple committee uttarakhand) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और स्थानीय व्यक्ति के अलावा हेमकुंड साहिब में हेली सेवा दे रही डेक्कन कंपनी के सहयोग से सभी लोगों को सुरक्षित बचाया.

जानकारी के मुताबिक काकभुशुंडी झील (kakbhushundi lake chamoli uttarakhand) के पास जिन ट्रेकर्स को रेस्क्यू किया गया है, वो सभी दो दिन पहले ट्रेकिंग के लिए गए थे. हरियाणा के रहने वाले पांचों ट्रेकर काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. इस दौरान डेक्कन कंपनी के हेली कोऑर्डिनेटर विनीत सनवाल को संदेश मिला कि काकभुशुंडी झील में पांच लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने तत्काल बदरीनाथ-केदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार को इसकी जानकारी दी.

मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने डेक्कन चार्टर हेली सेवा कंपनी के मैनैजर दीपक शर्मा से अनुरोध कर रेस्क्यू कार्य शुरू करवाकर ट्रेकरों की जान बचाई. इस अभियान को पायलट एनए विनोद ने संचालित किया. रेस्क्यू किए गए पांच ट्रेकर के नाम गौरव शर्मा, रितुराज, धीरेन्द्र सिंह, डा अंजू और चेतना नेगी है. मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डेक्कन चार्टर कंपनी द्वारा रेस्क्यू कार्य किए जाते रहे हैं, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में काकभुशुंडी झील के पास फंसे पांच ट्रेकर्स का सुरक्षित रेस्क्यू (haryana trekkers rescue in uttarakhand) कर लिया गया. सभी ट्रेकर्स हरियाणा के रहने वाले हैं. बदरी केदार मंदिर समिति (badri kedar temple committee uttarakhand) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और स्थानीय व्यक्ति के अलावा हेमकुंड साहिब में हेली सेवा दे रही डेक्कन कंपनी के सहयोग से सभी लोगों को सुरक्षित बचाया.

जानकारी के मुताबिक काकभुशुंडी झील (kakbhushundi lake chamoli uttarakhand) के पास जिन ट्रेकर्स को रेस्क्यू किया गया है, वो सभी दो दिन पहले ट्रेकिंग के लिए गए थे. हरियाणा के रहने वाले पांचों ट्रेकर काकभुशुंडी झील में फंस गए थे. इस दौरान डेक्कन कंपनी के हेली कोऑर्डिनेटर विनीत सनवाल को संदेश मिला कि काकभुशुंडी झील में पांच लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने तत्काल बदरीनाथ-केदारनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार को इसकी जानकारी दी.

मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने डेक्कन चार्टर हेली सेवा कंपनी के मैनैजर दीपक शर्मा से अनुरोध कर रेस्क्यू कार्य शुरू करवाकर ट्रेकरों की जान बचाई. इस अभियान को पायलट एनए विनोद ने संचालित किया. रेस्क्यू किए गए पांच ट्रेकर के नाम गौरव शर्मा, रितुराज, धीरेन्द्र सिंह, डा अंजू और चेतना नेगी है. मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डेक्कन चार्टर कंपनी द्वारा रेस्क्यू कार्य किए जाते रहे हैं, जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.