चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए बड़ा कदम उठाया है.
हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग ने ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को उनके सभी रिसॉर्ट्स में बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा दी जाएगी.
ये भी बता दें कि हरियाणा सरकार से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राइवेट होटलों में डॉक्टरों को ये सुविधा दे चुके हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मामले 2900 के पार पहुंच चुके हैं. वहीं हरियाणा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 के पार हो गई है.