1. Weather Update: हरियाणा में गर्मी ने छुड़ाए लोगों को पसीने, इस दिन से बदलेगा मौसम
हरियाणा में जून के महीने में सूर्य देव जमकर आसमान से गर्मी बरसा रहे हैं. प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर होने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है.
2. देवेंद्र बबली-किसान विवाद: किसान नेता मक्खन सिंह की नहीं हुई रिहाई, टोहाना में फिर शुरू हो सकता है धरना
देवेंद्र बबली मामले में टोहाना पुलिस ने कुल 27 किसानों को गिरफ्तार किया था. बाद में 24 को रिहा कर दिया. फिर जेल में बंद 3 किसानों के लिए टोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया गया. उसके बाद पुलिस ने दो और किसानों को रिहा किया. किसान नेताओं ने जानकारी दी कि अब जेल में बंद एक और किसान मक्खन सिंह को जमानत मिला जाएगी, लेकिन अभी तक मक्खन सिंह की रिहाई नहीं हुई है.
3. चंडीगढ़ प्रशासक की अधिकारियों के साथ आज होगी बैठक, लॉकडाउन में छूट संभव
चंडीगढ़ प्रशासक और अधिकारियों के बीच आज वॉर रूम की बैठक होगी. बता दें कि लॉकडाउन को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है. इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
4. सोहना के इन गांवों में अब बिना एनओसी के नहीं होगी रजिस्ट्री
सोहना में हरियाणा सरकार ने धारा-7 ए का दायरा बढ़ा दिया है. पहले इस धारा के तहत 7 गांव आते थे. वहीं अब 15 गांव और इस धारा में जोड़ दिए गए हैं.
5. horoscope today 8 june 2021 राशिफल. मेष, मिथुन, तुला राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत अच्छी, ये राशि वाले बरतें विशेष सावधानी
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेष से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आने वाला समय ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें आज का राशिफल.
6. मुफ्त कोरोना का टीका ऐलान करने पर सीएम खट्टर और गृह मंत्री ने किया पीएम का धन्यवाद
मुफ्त कोरोना का टीका ऐलान करने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुफ्त टीकाकरण से तीसरी लहर को हराने में मदद मिलेगी.
7. Haryana Corona Update: सोमवार को इन 7 जिलों में मिले 20 से कम संक्रमित, रिकवरी रेट में भी सुधार
हरियाणा में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. सोमवार को हरियाणा से 640 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा प्रदेश के ऐसे 7 जिले हैं, जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 से कम मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
8. आयुर्वेद vs एलोपैथी विवाद: भिवानी पहुंचे बाबा रामदेव को दिखाए गए काले झंडे
सोमवार को भिवानी में पहुंचे बाबा रामदेव को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. करण पुनिया ने कहा कि बाबा रामदेव ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां की हैं.
9. सोनीपत: पुजारी बन दो सगे भाइयों ने इस तरह व्यापारी से ठगे 1.17 करोड़
सोनीपत के गांव नांगल कला में दो सगे भाइयों ने पुजारी बनकर एक व्यापारी से 1 करोड़ 17 लाख रुपये की ठगी की है. आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
10. हरियाणा में देश की सबसे कम उम्र की बच्ची ने दी कोरोना को मात
फरीदाबाद में सबसे कम उम्र और सबसे कम वजन की बच्ची ने इलाज के बाद कोरोना को मात दे दी है. बताया जा रहा है कि जन्म के वक्त बच्ची की मां भी कोरोना पॉजिटिव थी और बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. बच्ची के ठीक होने के बाद उसका नाम वीरा रखा गया है.