ETV Bharat / state

पानीपत में चौकीदार की हत्या के आरोपी पकड़े, फर्जी आधार कार्ड बनाने को लेकर एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Haryana Latest News

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news
Haryana top ten news
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:11 PM IST

1. शहीदी दिवस पर मंत्री देवेंद्र बबली ने नूंह में की करोड़ों की परियोजनाओं की घोषणा

शहीदी दिवस के अवसर पर पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली (Minister Devendra Babli in Nuh) नूंह के गांधी ग्राम घासेड़ा पहुंचे. इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने नूंह जिले के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की.

2. पानीपत: पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर की थी चौकीदार की हत्या, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Panipat Crime News: पानीपत के देवीलाल पार्क में चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर आरोपियों ने चौकीदार की हत्या की थी.

3. पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा की पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के मामले में भिवानी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मनीष पुत्र बृजमोहन निवासी जिला रोहतक के रूप में हुई है.

4. भिवानी नगर परिषद घोटाला: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नगर परिषद में घोटाले (Bhiwani Municipal Council Scam) के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. भिवानी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए सामाजिक संगठनों ने नारेबाजी की.

5. हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

जिले के बरवाला थाना में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत (hisar police villagers fight) हो गई. इस घटना में एसएचओ सुखजीत सिंह व तीन पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इसी बीच कुंभा गांव के बुजुर्ग ने जहर भी पी लिया इससे विवाद और भी गरमा गया.

6. हरियाणा में पेपर लीक मामला: सोनीपत STF ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार, एक रेलवे का कर्मचारी

हरियाणा में आयोजित होने वाली केंद्र और हरियाणा सरकार की परीक्षाओं में धांधली (haryana paper leak case) कर हजारों युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले कई गैंग के सरगनाओं को सोनीपत एसटीएफ यूनिट गिरफ्तार कर चुकी है.

7. रोहतक पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने सैमाण गांव में हुए हत्याकांड व रंगदारी के एक मामले में वांटेड विकास उर्फ मटरी को गिरफ्तार (rohtak wanted gangster arrest) कर लिया है. उसके एक साथी को पहले पकड़ा गया और फिर उसी की मुखबरी पर मटरी की गिरफ्तारी हुई.

8. सूरजकुंड मेला 2022: चेरियल मुखौटा बनाने वाले शिल्पकार का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले (Surajkund Mela in Faridabad) में इस बार पुश्तों से मुखौटा बनाने वाले उत्तम नाम के शिल्पकार का स्टॉल (Masks stall in Surajkund fair) सबके आकर्षण का केंद्र बना है. आज के दौर में इन्हें सजावट के सामान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

9. अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज, शहीद दिवस पर शक्ति प्रदर्शन

सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट मोर्चे ने पैदल मार्च निकाला. ये मार्च खेड़की दौला टोल टोल प्लाजा से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक निकाला गया.

10. प्रदेश में एक अप्रैल से 410 मंडियों में शुरू होगी गेहूं की खरीद, रविवार को भी खुली रहेंगी मंडियां

हरियाणा में सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए इस बार गेहूं की खरीद करने का फैसला लिया है. जिसके चलते एक अप्रैल से प्रदेशभर की 410 मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू (wheat procurement in haryana mandis) हो जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

1. शहीदी दिवस पर मंत्री देवेंद्र बबली ने नूंह में की करोड़ों की परियोजनाओं की घोषणा

शहीदी दिवस के अवसर पर पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली (Minister Devendra Babli in Nuh) नूंह के गांधी ग्राम घासेड़ा पहुंचे. इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने नूंह जिले के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की.

2. पानीपत: पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर की थी चौकीदार की हत्या, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

Panipat Crime News: पानीपत के देवीलाल पार्क में चौकीदार की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पार्क में हुड़दंग बाजी करने से रोकने पर आरोपियों ने चौकीदार की हत्या की थी.

3. पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा की पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड तैयार करने के मामले में भिवानी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मनीष पुत्र बृजमोहन निवासी जिला रोहतक के रूप में हुई है.

4. भिवानी नगर परिषद घोटाला: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नगर परिषद में घोटाले (Bhiwani Municipal Council Scam) के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. भिवानी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करते हुए सामाजिक संगठनों ने नारेबाजी की.

5. हिसार: थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिडंत, SHO समेत कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

जिले के बरवाला थाना में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत (hisar police villagers fight) हो गई. इस घटना में एसएचओ सुखजीत सिंह व तीन पुलिसकर्मी समेत कई ग्रामीण भी घायल हुए हैं. इसी बीच कुंभा गांव के बुजुर्ग ने जहर भी पी लिया इससे विवाद और भी गरमा गया.

6. हरियाणा में पेपर लीक मामला: सोनीपत STF ने 3 आरोपी किए गिरफ्तार, एक रेलवे का कर्मचारी

हरियाणा में आयोजित होने वाली केंद्र और हरियाणा सरकार की परीक्षाओं में धांधली (haryana paper leak case) कर हजारों युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले कई गैंग के सरगनाओं को सोनीपत एसटीएफ यूनिट गिरफ्तार कर चुकी है.

7. रोहतक पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने सैमाण गांव में हुए हत्याकांड व रंगदारी के एक मामले में वांटेड विकास उर्फ मटरी को गिरफ्तार (rohtak wanted gangster arrest) कर लिया है. उसके एक साथी को पहले पकड़ा गया और फिर उसी की मुखबरी पर मटरी की गिरफ्तारी हुई.

8. सूरजकुंड मेला 2022: चेरियल मुखौटा बनाने वाले शिल्पकार का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्त शिल्प मेले (Surajkund Mela in Faridabad) में इस बार पुश्तों से मुखौटा बनाने वाले उत्तम नाम के शिल्पकार का स्टॉल (Masks stall in Surajkund fair) सबके आकर्षण का केंद्र बना है. आज के दौर में इन्हें सजावट के सामान के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

9. अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज, शहीद दिवस पर शक्ति प्रदर्शन

सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट मोर्चे ने पैदल मार्च निकाला. ये मार्च खेड़की दौला टोल टोल प्लाजा से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक निकाला गया.

10. प्रदेश में एक अप्रैल से 410 मंडियों में शुरू होगी गेहूं की खरीद, रविवार को भी खुली रहेंगी मंडियां

हरियाणा में सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए इस बार गेहूं की खरीद करने का फैसला लिया है. जिसके चलते एक अप्रैल से प्रदेशभर की 410 मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू (wheat procurement in haryana mandis) हो जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.