पानीपत: पानीपत की सीआईए टू पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने हथियार के बल पर देर रात राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. टीम ने गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को सोमवार रात गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे 6 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. टीम ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद किया है. इन सभी आरोपियों की उम्र 18-21 साल तक है. ये सभी 10वीं या 12वीं के स्टूडेंट हैं.
देर रात राहगीरों से करते थे लूटपाट: जानकारी के मुताबिक सीआईए टू पुलिस टीम ने राहगीरों से रात के समय मारपीट कर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का के सरगना सहित 9 आरोपियों को चौटाला रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी एक स्विफ्ट कार में चौटाला रोड पर लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदात को पिछले 15 दिनों में अंजाम दे चुके हैं. ये अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.
गुप्त सूत्रों से मिली थी सूचना: आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेसवार्ता गिरोह के बारे में कई अहम जानकारियां दी. डीएसपी ने बताया कि सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी. टीम को इस दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में कई संदिग्ध युवक बैठे हैं, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम: जानकारी के बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दबिश देकर कार सवार 9 युवकों को हिरासत में लिया. इन 9 युवकों में जाकिर, सुमित, शुभम, रवि, विकास, अंकित, सन्नी, साहिल, हिमांशु शामिल है. टीम ने इन युवकों से पूछताछ की.पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. 13 दिसंबर की देर रात नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्राह्मण माजरा नहर पुल पर इन्होंने बाइक सवार दो युवक से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 3400 रुपए और 2 मोबाइल फोन छीन लिया. लूट के इस वारदात की शिकायत बारे थाना इसराना में दर्ज है.
पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग-अलग स्थान पर लूट की चार अन्य वारदातों को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा. लूट की उक्त वारदातों के बारे में थाना सदर और थाना मतलौडा में मामला दर्ज है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना आरोपी जाकिर है. सभी आरोपियों ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने और महंगे कपड़े जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए मिलकर पिछले 15 दिनों में लगातार कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया. - सतीश वत्स, डीएसपी
तीन आरोपी दो दिनों की पुलिस रिमांड पर: आगे डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक स्विफ्ट कार बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी शुभम, रवि, विकास, अंकित, साहिल और हिमांशु को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी जाकिर, सुमित, सन्नी से पूछताछ के लिए 2 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में कारोबारी से बदमाशों ने मांगी फिरौती, कहा- रंगदारी दो नहीं तो जाएगी जान