ETV Bharat / state

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से भड़की संगत, पेट्रोल के घटे दाम, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Samyukt Kisan Morcha meeting

Haryana Top Ten News: हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-news-today
पढ़ें 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:05 AM IST

1. हरियाणा: शख्स पर लगा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप, संगत ने की आरोपी की पिटाई

Sacrilege In Fatehabad: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में एक शख्स पर गुरुद्वारे में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी (Guru Granth Sahib sacrilege) करने का आरोप लगा है. जिसकी गुरुद्वारा संगत ने पकड़कर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो (fatehabad sacrilege Video) भी सामने आया है.

2.पलवल में छात्रा के अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल पर देसी कट्टा ताना, दी जान से मारने की धमकी

Palwal crime news: पलवल में एक छात्रा के अभिभावक ने स्कूल के प्रिंसिपल पर देसी कट्टा तान कर (parents threatened principal palwal) जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

3. कैथल के बाजार में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात

जिले में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नैचिंग (chain snatching in Kaithal) का मामला सामने आया है. यहां मोटरसाइकिल सवार युवक बाजार में जा रही महिला के आभूषण छीनकर भागने की फिराक में था, लेकिन बाजार में मौजूद युवक अर्जित कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश और मोटरसाइकिल को धक्का मारकर गिरा दिया.

4. किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर फोगाट खाप करेगी महापंचायत का आयोजन

किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर (farmer protest anniversary) फोगाट खाप-19 के प्रधान ने 24 नवंबर को चरखी दादरी में सर्वजातीय महापंचायत (Phogat khap Mahapanchayat) करने का फैसला लिया है. फोगाट खाप ने महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों के आने की अपील की है.

5. Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel new Rate) जारी कर दिए हैं. हरियाणा में आमजन के लिए आज अच्छी खबर नहीं है.सोमवार को भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में फिर बढोत्तरी देखने को मिली है.

6. Samyukt Kisan Morcha meeting: सरकार के ऐलान पर अभी नहीं लिया कोई फैसला, 27 नवंबर को होगी अगली बैठक

प्रधानमंत्री के कृषि कानून वापस लेने (Farm laws withdrawal) के फैसले के संबंध में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha meeting) हुई. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की औपचारिक घोषणा करने तक किसान आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. आगामी 27 नवंबर को फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग होगी.

7. Kaithal Crime News: मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Kaithal Crime News: कैथल में देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर (fight between two groups kaithal) लाठियां और गंडासिया चली. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

8. Haryana Corona Update: रविवार को 4 जिलों से मिले नए मरीज, एक्टिव केस हुए 117

हरियाणा में राहत की बात है कि कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या कम हो रही है, लेकिन गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक है. गुरुग्राम से रोजाना कोरोना के औसतन पांच से छह मरीज मिल रहे हैं. इस समय अकेले गुरुग्राम से 81 एक्टिव मरीज हैं.

9. Celebration Bhattu Kalan Police Station: गृह मंत्री अमित शाह से सम्मानित होने के बाद भट्टू कलां थाना पहुंचे प्रभारी, थाने में जश्न का माहौल

हरियाणा के फतेहाबाद जिला का भट्टू कलां थाना देशभर में टॉप 3 (bhattu kalan police station in top three) आने पर शनिवार को थाना इंचार्ज के देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया. रविवार को थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ टॉफी लेकर भट्टू थाना पहुंचे (Station incharge reached Police station), इस मौके पर भट्टू कलां थाने में जश्न (celebration bhattu kalan police station) मनाया गया.

10. Farm Laws Repeal: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया फैसला, 29 नवंबर को करेंगे दिल्ली घेराव

Three Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Farmers Meeting at Singhu Border) खत्म हो चुकी है. इस बैठक में किसान नेताओं ने फैसला किया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे. 22 को लखनऊ में किसान पंचायत, 26 को सभी सीमाओं पर सभा और 29 को संसद तक मार्च होगा.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

1. हरियाणा: शख्स पर लगा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप, संगत ने की आरोपी की पिटाई

Sacrilege In Fatehabad: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में एक शख्स पर गुरुद्वारे में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी (Guru Granth Sahib sacrilege) करने का आरोप लगा है. जिसकी गुरुद्वारा संगत ने पकड़कर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो (fatehabad sacrilege Video) भी सामने आया है.

2.पलवल में छात्रा के अभिभावक ने स्कूल प्रिंसिपल पर देसी कट्टा ताना, दी जान से मारने की धमकी

Palwal crime news: पलवल में एक छात्रा के अभिभावक ने स्कूल के प्रिंसिपल पर देसी कट्टा तान कर (parents threatened principal palwal) जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

3. कैथल के बाजार में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात

जिले में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नैचिंग (chain snatching in Kaithal) का मामला सामने आया है. यहां मोटरसाइकिल सवार युवक बाजार में जा रही महिला के आभूषण छीनकर भागने की फिराक में था, लेकिन बाजार में मौजूद युवक अर्जित कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल के सामने खड़े होकर उसे रोकने की कोशिश और मोटरसाइकिल को धक्का मारकर गिरा दिया.

4. किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर फोगाट खाप करेगी महापंचायत का आयोजन

किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर (farmer protest anniversary) फोगाट खाप-19 के प्रधान ने 24 नवंबर को चरखी दादरी में सर्वजातीय महापंचायत (Phogat khap Mahapanchayat) करने का फैसला लिया है. फोगाट खाप ने महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों के आने की अपील की है.

5. Petrol Diesel Price Today: हरियाणा में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर में रेट

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Petrol Diesel new Rate) जारी कर दिए हैं. हरियाणा में आमजन के लिए आज अच्छी खबर नहीं है.सोमवार को भी प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में फिर बढोत्तरी देखने को मिली है.

6. Samyukt Kisan Morcha meeting: सरकार के ऐलान पर अभी नहीं लिया कोई फैसला, 27 नवंबर को होगी अगली बैठक

प्रधानमंत्री के कृषि कानून वापस लेने (Farm laws withdrawal) के फैसले के संबंध में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha meeting) हुई. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले की औपचारिक घोषणा करने तक किसान आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है. आगामी 27 नवंबर को फिर से संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग होगी.

7. Kaithal Crime News: मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

Kaithal Crime News: कैथल में देर रात मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर (fight between two groups kaithal) लाठियां और गंडासिया चली. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

8. Haryana Corona Update: रविवार को 4 जिलों से मिले नए मरीज, एक्टिव केस हुए 117

हरियाणा में राहत की बात है कि कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या कम हो रही है, लेकिन गुरुग्राम में स्थिति चिंताजनक है. गुरुग्राम से रोजाना कोरोना के औसतन पांच से छह मरीज मिल रहे हैं. इस समय अकेले गुरुग्राम से 81 एक्टिव मरीज हैं.

9. Celebration Bhattu Kalan Police Station: गृह मंत्री अमित शाह से सम्मानित होने के बाद भट्टू कलां थाना पहुंचे प्रभारी, थाने में जश्न का माहौल

हरियाणा के फतेहाबाद जिला का भट्टू कलां थाना देशभर में टॉप 3 (bhattu kalan police station in top three) आने पर शनिवार को थाना इंचार्ज के देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया. रविवार को थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ टॉफी लेकर भट्टू थाना पहुंचे (Station incharge reached Police station), इस मौके पर भट्टू कलां थाने में जश्न (celebration bhattu kalan police station) मनाया गया.

10. Farm Laws Repeal: संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया फैसला, 29 नवंबर को करेंगे दिल्ली घेराव

Three Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Farmers Meeting at Singhu Border) खत्म हो चुकी है. इस बैठक में किसान नेताओं ने फैसला किया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रम यथावत जारी रहेंगे. 22 को लखनऊ में किसान पंचायत, 26 को सभी सीमाओं पर सभा और 29 को संसद तक मार्च होगा.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.