कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने वीरवार को पीजीआईएमएस में एमबीबीएस छात्रों से धरनास्थल पर पहुंचकर मुलाकात की और आंदोलनकारियों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर हरियाणा विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव पेश करेंगे.
करोड़ों की लागत से बनाई जायेगी चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग, सेक्टर 11 मार्केट में होगा निर्माण
पार्किंग की समस्या को देखते हुए चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड पार्किंग (Underground parking in Chandigarh) बनाने का फैसला किया गया है. प्रशासन करीब 100 करोड़ की लागत से सेक्टर 11 मार्केट एरिया में इस पार्किंग का निर्माण करेगा. इसके बाद चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक बाकी इलाकों के लिए योजना बनाई जायेगी.
हरियाणा में विधायक का सचिवालय भत्ता 15 से 20 हजार हुआ, ड्राइवर के लिए भी मिलेंगे 20 हजार
हरियाणा में विधायकों का सचिवालय भत्ता (Secretariat allowance of MLA in Haryana) बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा विधायक के ड्राइवर को भी 20 हजार रुपये सीधे सचिवालय से अदा किया जा सकेगा. ये फैसला गुरुवार को चंडीगढ़ में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इसके अलावा कई और अहम फैसलों पर इस बैठक में मुहर लगी.
हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 22 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, स्कैप पॉलिसी लागू
हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा. ये शीतकालीन सत्र (haryana legislative assembly winter session) तीन दिनों का हो सकता है. जानें कैबिनेट की बैठक में क्या-क्या फैसले किए गए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में रेवाड़ी में एम्स के लिए जमीन (Land approved for AIIMS in Rewari) देने के फैसले पर मुहर लगा दी गई. रेवाड़ी के माजरा मुस्तिल भाल्खी में एम्स की स्थापना के लिए जमीन 210 एकड़ 3 कनाल 5 मरला भूमि एक रुपये प्रति वर्ष प्रति एकड़ की दर से 99 वर्षों के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को देने का निर्णय लिया गया है.
रेवाड़ी में 12वीं क्लास की छात्रा से रेप, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
हरियाणा के रेवाड़ी में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म (rape case in rewari) का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यहां जानिए पूरा मामला क्या है
Sonipat Crime News: शराब पीने के बाद 2 दोस्तों में लगी पहले मरने की शर्त, एक की मौत, दूसरा भागा
Sonipat Crime news: हरियाणा से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सोनीपत जिले में शराब पीने के बाद दो दोस्तों में पहले मरने की शर्त लग गई. इसके बाद नशे में धुत्त एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत (Youth died after train hit In sonipat ) हो गई. दूसरा मौके से भाग गया.
यमुनानगर का कॉलेज बना सुसाइड प्वाइंट, 2 महीने में 2 छात्राओं ने लगाई मौत की छलांग
हरियाणा के यमुनानगर गर्ल्स कॉलेज में मानसी नाम की छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Girl commits suicide in Yamunanagar) कर ली है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चंडीगढ़ कार्निवल में दिखेंगे सतरंगी रंग, एडवेंचर पार्क और म्यूजिकल नाइट का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
दो वर्ष बाद चंडीगढ़ कार्निवल (chandigarh carnival) होने जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. इस बार का कार्निवल कई मायनों में बेहद खास होगा. कार्निवल में आर्ट्स कालेज के 148 छात्र लेजर वैली (Sector 10 in Leisure Valley Chandigarh) में अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे.
रोहतक साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर ठगे थे 2.5 लाख
रोहतक साइबर थाना पुलिस (Rohtak cyber police) ने अखबार में मोबाइल टावर लगाने ( fraud of installing mobile tower) का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने रोहतक जिले के सांगाहेड़ा गांव के जिले सिंह से 2.5 लाख रुपए ठगे थे.