चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इस बीच कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है. वहीं पिछले 2 दिनों में रेवाड़ी में 4, गुरुग्राम में 4 और हिसार में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ऑक्सीजन की आपूर्ति सही तरीके से ना हो पाने के चलते हुई इन मौतों के बाद सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर हरकत में आ गई है.
चंडीगढ़ में ऑक्सीजन के लिए स्टेट नियंत्रण कक्ष में हेल्पलाइन नंबर 0172-2740833 पर फोन कर मदद ले सकते हैं. यहां 7-7 कर्मचारी और अधिकारी 3 अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे यहां नियुक्त रहेंगे, ताकि किसी भी समय किसी भी शिकायत को सुना जा सके.
प्रदेश के 22 जिलों में नियुक्त हुए नोडल ऑफिसर
हरियाणा सरकार की तरफ से जहां प्रदेश के सभी 22 जिलों में नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं, वहीं प्रदेश में उचित ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय के लिए राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. सरकार की तरफ से बनाए गए नियंत्रण कक्ष में 3 आईएएस और 6 एचसीएस अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है.
'दोपहर तक कंट्रोल रूम में 17 शिकायतों का हुआ समाधान'
चंडीगढ़ से हरियाणा सचिवालय में बनाए गए ऑक्सीजन कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 17 शिकायतें पहुंच चुकी हैं, इन शिकायतों को सीधा जिले के डीसी को भेजा जा रहा है, ताकि इनका निपटान तत्काल हो सके. हरियाणा सचिवालय के आठवें तल पर बनाए गए ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष में काम सुचारू शुरू हो गया है, लगातार फोन कॉल के माध्यम से आम लोग भी अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
ईटीवी भारत ने लिया कंट्रोल रूम का जायजा
ईटीवी भारत की टीम ने ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया, जिसमें कर्मचारी और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, इस दौरान पब्लिक हेल्थ से अंडर सेक्टरी संजीत सिंह ने बताया कि आज उनके पास जो शिकायतें आई हैं उनमें आम लोगों के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटलों की भी ऑक्सीजन से संबंधित शिकायत सामने आई है. इन शिकायतों को तुरंत जिलों के डीसी को भेजा जा रहा है जहां जिलों के डीसी इस पर तुरंत लोगों की समस्या का निपटान कर रहे हैं.
24 घंटे चलता रहेगा कंट्रोल रूम
वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सुप्रिडेंट सुभाष चंद्र ने बताया कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे लोग अपने शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. हालांकि आम लोगों तक कंट्रोल रूम का नम्बर कैसे पहुंचेगा. इसपर उन्होंने कहा कि विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है. अभी तक दी गई शिकायतों का निपटान हो चुका है. जिसके बाद शिकायतकर्ताओं के फोन नहीं आए.
ये भी पढ़िए: रेमडेसिवीर के लिए मारामारी न करें, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसकी जरूरत किसे और कब पड़ती है