ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा, 110 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर काबिज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा अंक तालिका में दूसरे नबंर पर बना हुआ है. हरियाणा के पास अभी 111 मेडल हैं, जिसमें से 36 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

khelo india youth games 2020
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:25 AM IST

चंडीगढ़: गुवाहाटी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा देखने को मिल रहा है. दूसरे राज्यों को दमदार चुनौती पेश करते हुए हरियाणा अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. 150 मेडल के साथ महाराष्ट्र अंक तालिका पर पहले नंबर पर है. महाराष्ट्र के 150 मेडल में 42 गोल्ड, 43 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हरियाणा
हरियाणा के पास अभी 111 मेडल हैं, जिसमें से 36 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल हैं. हरियाणा आज दमदार प्रदर्शन कर पहले नंबर पर आने की पूरी कोशिश करेगा. ऐसे कई खेल हैं, जिसमें हरियाणा ने सबसे ज्यादा गोल्ड जीते हैं. हरियाणा कबड्डी, रेसलिंग और शूटिंग में सबसे ज्यादा मेडल के साथ नंबर एक पर काबिज है.

khelo india youth games 2020
110 मेडल के साथ अंक तालिका में दूसरे नबंर पर हरियाणा

कबड्डी, शूटिंग और रेसलिंग में हरियाणा का नहीं कोई जवाब
अगर बात कबड्डी की करें तो अभी हरियाणा के पास सभी चार गोल्ड हैं, जबकि दूसरे किसी और प्रदेश के पास कबड्डी में गोल्ड नहीं है. वहीं रेसलिंग में 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज के साथ हरियाणा नंबर एक पर काबिज है.

khelo india youth games 2020
रेसलिंग में हरियाणा के 8 गोल्ड

ये भी पढ़िए: रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्टम, जानिए क्या है वजह

खेलो इंडिया में हरियाणा के शूटर्स का जलवा

इसके अलावा हरियाणा के शूटर्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 5 सिलव्र और 3 ब्रॉन्ज हरियाणा की झोली में डाले हैं.

khelo india youth games 2020
शूटिंग में हरियाणा के 6 गोल्ड

चंडीगढ़: गुवाहाटी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा देखने को मिल रहा है. दूसरे राज्यों को दमदार चुनौती पेश करते हुए हरियाणा अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. 150 मेडल के साथ महाराष्ट्र अंक तालिका पर पहले नंबर पर है. महाराष्ट्र के 150 मेडल में 42 गोल्ड, 43 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हरियाणा
हरियाणा के पास अभी 111 मेडल हैं, जिसमें से 36 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल हैं. हरियाणा आज दमदार प्रदर्शन कर पहले नंबर पर आने की पूरी कोशिश करेगा. ऐसे कई खेल हैं, जिसमें हरियाणा ने सबसे ज्यादा गोल्ड जीते हैं. हरियाणा कबड्डी, रेसलिंग और शूटिंग में सबसे ज्यादा मेडल के साथ नंबर एक पर काबिज है.

khelo india youth games 2020
110 मेडल के साथ अंक तालिका में दूसरे नबंर पर हरियाणा

कबड्डी, शूटिंग और रेसलिंग में हरियाणा का नहीं कोई जवाब
अगर बात कबड्डी की करें तो अभी हरियाणा के पास सभी चार गोल्ड हैं, जबकि दूसरे किसी और प्रदेश के पास कबड्डी में गोल्ड नहीं है. वहीं रेसलिंग में 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज के साथ हरियाणा नंबर एक पर काबिज है.

khelo india youth games 2020
रेसलिंग में हरियाणा के 8 गोल्ड

ये भी पढ़िए: रोहतक प्रशासन ने ऑटो पर लागू किया ऑड-ईवन सिस्टम, जानिए क्या है वजह

खेलो इंडिया में हरियाणा के शूटर्स का जलवा

इसके अलावा हरियाणा के शूटर्स ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 5 सिलव्र और 3 ब्रॉन्ज हरियाणा की झोली में डाले हैं.

khelo india youth games 2020
शूटिंग में हरियाणा के 6 गोल्ड
Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.