1. सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
संसद में कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बावजूद किसान आंदोलन लगातार जारी है. वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चा सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक ये बैठक सुबह 11 बजे होगी.
2. करनाल में सीएम खट्टर का जनता दरबार
करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री शनिवार और रविवार को करनाल दौरे (CM Manohar Lal karnal visit) पर रहेंगे. दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को मनोहर लाल लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन सुनवाई (CM Manohar Lal public hearing in Karnal ) करेंगे. ये जन सुनवाई शनिवार दोपहर 3 बजे होगी.
3. पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद करेंगे. देहरादून दौरे पर पीएम मोदी 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित (PM Modi Dehradun Rally) करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
4. चक्रवात 'जवाद' के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमें तैनात
चक्रवात जवाद प. बंगाल के तट से आज टकराने वाला है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी दे दी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) ने आने वाले चक्रवाती तूफान जवाद से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कुल 64 टीमों को तैनात (64 NDRF Teams Deploy) किया है. पढ़ें पूरी खबर.
5. लोक लेखा समिति के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति
भारत की संसद की लोक लेखा समिति का शताब्दी वर्ष समारोह 4-5 दिसम्बर 2021 को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में लोक लेखा समिति के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन करेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app