1. विवेक बंसल आज लेंगे कांग्रेस विधायकों और सांसदों की बैठक
हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी विवेक बंसल आज चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे. जिसके बाद दोपहर 2 बजे विवेक बंसल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा प्रेस को संबोधित करेंगे.
2. PM नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज, सेवा सप्ताह के तौर में मना रही है BJP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक की हर एक इकाई के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करेंगे.
3. आज सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या, कल से अधिमास शुरू
आज सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या है. इस दिन तर्पण के साथ पितरों की विदाई की जाती है. इसे सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहा जाता है, क्योंकि इस दिन उन मृत लोगों के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण कर्म किए जाते हैं, जिनकी मृत्यु तिथि मालूम नहीं होती है.
4. JEE एडवांस 2020: एग्जाम सिटी बदलने की आज आखिरी तारीख
जेईई एडवांस परीक्षा 2020 की एप्लीकेशन में एग्जाम सिटी च्वाइस बदलने की आज आखिरी तारीख है. ये बदलाव शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. इसके बाद 18 सितंबर को शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा की जा सकती है.
5. आज से खुलेंगे राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल
कोरोना वायरस के बीच आज से राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल खुल जाएंगे. बता दें कि 18 सितंबर से फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होनी हैं.