ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों व अर्धसैनिकों का डाटा तैयार करेगी हरियाणा सरकार - चंडीगढ़ न्यूज

हरियाणा में पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों का हरियाणा सरकार डाटा तैयार करेगी. ताकि सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके.

haryana government will prepare data of ex-army men and paramilitary
हरियाणा में पूर्व सैनिकों व अर्धसैनिकों का डाटा तैयार करेगी हरियाणा सरकार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों का डाटा तैयार किया जाएगा ताकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा सके. ये बात हरियाणा के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कही. उन्होंने बताया कि दिव्यांग, नेत्रहीन, पैराप्लेजिक, टैटराप्लेजिक और हैमियाप्लेजिक भूतपूर्व सैनिकों को 4200 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है.

हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश से सेना में कमीशन पाने वाले अधिकारियों को उनके कुशल प्रशिक्षण के उपरांत एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर, 2014 से अब तक शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 320 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की हैं.

राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और देश की सरहदों पर डाटा हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. प्रदेश की युवा पीढ़ी में देश की रक्षा के प्रति जज्बा है. देश की सीमाओं पर रक्षा करते शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिवार वालों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है. इस दौरान सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक मनी राम शर्मा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

चंडीगढ़: हरियाणा में पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों का डाटा तैयार किया जाएगा ताकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा सके. ये बात हरियाणा के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कही. उन्होंने बताया कि दिव्यांग, नेत्रहीन, पैराप्लेजिक, टैटराप्लेजिक और हैमियाप्लेजिक भूतपूर्व सैनिकों को 4200 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है.

हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश से सेना में कमीशन पाने वाले अधिकारियों को उनके कुशल प्रशिक्षण के उपरांत एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर, 2014 से अब तक शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 320 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की हैं.

राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और देश की सरहदों पर डाटा हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. प्रदेश की युवा पीढ़ी में देश की रक्षा के प्रति जज्बा है. देश की सीमाओं पर रक्षा करते शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिवार वालों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है. इस दौरान सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक मनी राम शर्मा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, एक ने किया आत्मसमर्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.