ETV Bharat / state

चंडीगढ़: छात्रों को मुफ्त टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया शुरू, अब ऑनलाइन पढ़ाई करने में होगी आसानी - चंडीगढ़ मनोहर लाल खबर

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त टैब वितरित करने की प्रक्रिया हरियाणा सरकार ने शुरु कर दी है. सरकार का मानना है कि इससे छात्रों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी और वो स्कूल में या घर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

chandigarh cm manohar education board meeting
छात्रों को मुफ्त टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त टैब वितरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षण सामग्री और पाठ्य पुस्तकों से प्री-लॉडिड कंटेंट के साथ 8.20 लाख टैब वितरित किए जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे छात्रों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी और वो स्कूल में या घर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया कि ये टैब छात्रों को पुस्तकालय की किताबों की तरह जारी किए जाएंगे, जिन्हें छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद वापस लौटाएंगे. बैठक में बताया गया कि छात्रों को इन टैब के माध्यम से उन्नत शिक्षा मिलेगी और वो अपने घर बैठकर भी पढ़ाई करने में सक्षम होंगे.

ये टैब प्री-लॉडिड ई-कंटेंट से लैस होंगे, इसमें 'अवसर एप ऑनलाइन सामग्री', पीडीएफ पुस्तकें, क्यूआर कोडिड एनसीईआरटी सामग्री, एजुसेट वीडियो, दीक्षा ऑनलाइन सामग्री, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए यू-टयूब वीडियो, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न बैंक और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनईडीए) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा (एनटीई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री शामिल है.

सभी शिक्षा सामग्री एक एन्क्रिप्टेड डाटा कार्ड में प्री-लोडिड होगी, जिससे छात्र अध्ययन कर सकेंगे, मॉक टेस्ट दे सकेंगे और आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पिछले वर्ष के पेपर भी देख सकेंगे.

ये भी पढ़िए: फरवरी में सीएम मनोहर लाल करेंगे रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ

बैठक में बताया गया कि इन टैब के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टैब में मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) अपलोड किया जाएगा. एमडीएम प्रत्येक छात्र के डिवाइस उपयोग, लॉग-इन नहीं करने वालों का भौतिक सत्यापन करने सहित डिवाइस की ट्रैकिंग रखेगा और टैब की बिक्री के खिलाफ निगरानी भी सुनिश्चित करेगा.

वहीं छात्र इस टैब का उपयोग केवल अपनी पढ़ाई के लिए करेंगे और वो किसी भी अवांछित वेबसाइट का उपयोग नहीं कर पाएंगे और ना ही कोई अन्य सामग्री को डाउनलोड कर पाएंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त टैब वितरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षण सामग्री और पाठ्य पुस्तकों से प्री-लॉडिड कंटेंट के साथ 8.20 लाख टैब वितरित किए जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे छात्रों के सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी और वो स्कूल में या घर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया कि ये टैब छात्रों को पुस्तकालय की किताबों की तरह जारी किए जाएंगे, जिन्हें छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद वापस लौटाएंगे. बैठक में बताया गया कि छात्रों को इन टैब के माध्यम से उन्नत शिक्षा मिलेगी और वो अपने घर बैठकर भी पढ़ाई करने में सक्षम होंगे.

ये टैब प्री-लॉडिड ई-कंटेंट से लैस होंगे, इसमें 'अवसर एप ऑनलाइन सामग्री', पीडीएफ पुस्तकें, क्यूआर कोडिड एनसीईआरटी सामग्री, एजुसेट वीडियो, दीक्षा ऑनलाइन सामग्री, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए यू-टयूब वीडियो, शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न बैंक और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट), संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनईडीए) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा (एनटीई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री शामिल है.

सभी शिक्षा सामग्री एक एन्क्रिप्टेड डाटा कार्ड में प्री-लोडिड होगी, जिससे छात्र अध्ययन कर सकेंगे, मॉक टेस्ट दे सकेंगे और आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पिछले वर्ष के पेपर भी देख सकेंगे.

ये भी पढ़िए: फरवरी में सीएम मनोहर लाल करेंगे रिटेल एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ

बैठक में बताया गया कि इन टैब के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टैब में मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (एमडीएम) अपलोड किया जाएगा. एमडीएम प्रत्येक छात्र के डिवाइस उपयोग, लॉग-इन नहीं करने वालों का भौतिक सत्यापन करने सहित डिवाइस की ट्रैकिंग रखेगा और टैब की बिक्री के खिलाफ निगरानी भी सुनिश्चित करेगा.

वहीं छात्र इस टैब का उपयोग केवल अपनी पढ़ाई के लिए करेंगे और वो किसी भी अवांछित वेबसाइट का उपयोग नहीं कर पाएंगे और ना ही कोई अन्य सामग्री को डाउनलोड कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.