चंडीगढ़: पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना तेजी से बढ़ रही है. जिससे की आमजन की जेब पर असर पड़ रहा है. इसी को लेकर जब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सवाल किया गया कि क्या पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है. इस सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जीएसटी में पेट्रोल और डीजल को शामिल करने के लिए राज्य तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में जो जीएसटी की बैठक हुई थी उसमें भी तमाम प्रदेशों ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब जीएसटी कानून को बनाया जा रहा था तब भी पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट को अलग रखने का उद्देश्य यही था. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बीते दिनों उनकी उड्डयन मंत्री से मुलाकात हुई थी. जिसमें उन्होंने एक वादा किया था. जिसको उन्होंने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एविएशन सेक्टर से जुड़ी किसी भी प्रकार की कमर्शियल एक्टिविटी हो, चाहे स्काईडाइविंग हो या फिर इससे जुड़ी कोई और एक्टिविटी, जो एविएशन से संबंधित हो उसके लिए हमने एविएशन फ्यूल पर लगाए जाने वाला 21 प्रतिशत वैट घटाकर एक प्रतिशत कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अगले महीने तक हरियाणा सरकार लाएगी ई-व्हीकल पॉलिसी: दुष्यंत चौटाला