ETV Bharat / state

चंडीगढ़: हरियाणा में चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 24 IPS और 2 HPS अफसरों के तबादले

हरियाणा सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 24 आईपीएस और 2 एचपीएस आधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.

हरियाणा पुलिस
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया. सरकार ने 24 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. इन 24 आईपीएस अधिकारियों में करीब 6 एडीजीपी स्तर के आधिकारी व कुछ आईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.

गृह विभाग ने जारी किया आदेश
आपको बता दें कि प्रदेश के गृह विभाग की ओर अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. वहीं 6 एडीजीपी व कई जिलों के एसपी को भी बदला गया है.

order transfers
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम

इन अफसरों के किए गए ट्रांसफर

हरियाणा मानवाधिकार आयोग (एचएचआरसी) चंडीगढ़ के डीजी पी.आर.देव को सतर्कता एवं सुरक्षा, हरियाणा विद्युत निगमों का डीजीपी जबकि राज्य सतर्कता ब्यूरो के एडीजीपी डॉ. आर.सी. मिश्रा (एडीजीपी, प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार) को एडीजीपी, दक्षिणी रेंज रेवाड़ी नियुक्त किया गया है. अंबाला रेंज, अंबाला छावनी के एडीजीपी आलोक कुमार रॉय (एडीजीपी एचपीए मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार) को राज्य अपराध शाखा के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. एडीजीपी आप्रेशन ए.एस.चावला (दूरसंचार और आईटी का अतिरिक्त प्रभार) को एडीजीपी, प्रशासन और दूरसंचार और आईटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एडीजीपी अपराध-2 कुलदीप सिंह सिहाग (एडीजीपी एससीआरबी का अतिरिक्त प्रभार) को एडीजीपी जेल लगाया गया है जबकि एडीजीपी दक्षिणी रेंज, रेवाड़ी (निदेशक एफएसएल तथा हरियाणा गौ सेवा आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार) को निदेशक एफएसएल मधुबन के अतिरिक्त प्रभार के साथ एडीजीपी, एचपीए मधुबन, प्रभारी मधुबन कॉम्प्लेक्स नियुक्त किया गया है.

आईजीपी आरटीसी, भोंडसी, के.के. राव (आईजीपी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार) को पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद तथा पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद संजय कुमार को आईजीपी हिसार रेंज, हिसार भेजा गया है.

आईजीपी हिसार रेंज, हिसार अमिताभ सिंह ढिल्लों को आईजी एसटीएफ जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राकेश कुमार आर्य को डीआईजी कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया है. एसपी, जींद अश्विन को एसपी, रेलवे हरियाणा, अंबाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि डीसीपी पूर्वी गुरुग्राम सुलोचना कुमारी को कमांडेंट प्रथम महिला बटालियन के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसपी, पीटीसी, सुनारिया भेजा गया है.

राजेंद्र कुमार मीणा, कमांडेंट, प्रथम बटालियन, एचएपी, अंबाला शहर को कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, एचएपी, मधुबन तथा जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी, एसटीएफ, गुरुग्राम को कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, सुनारिया, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, एचएपी, मधुबन, विनोद कुमार को एसपी पुलिस मुख्यालय पंचकूला तथा वसीम अकरम, कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, सुनारिया को एसपी एचपीए, मधुबन भेजा गया है.

हिमांशु गर्ग डीसीपी, यातायात गुरुग्राम (डीसीपी दक्षिणी गुरुग्राम का अतिरिक्त प्रभार) को एडिशनल सीईओ मोबिलिटी, जीएमडीए का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जबकि डॉ. अंशु सिंगला, एसपी, रोहतक (एसपी के पद पर) को डीसीपी, मुख्यालय फरीदाबाद नियुक्त किया गया है.

नितिका गहलोत, डीसीपी, मुख्यालय फरीदाबाद को एसपी, राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा जबकि डॉ.अर्पित जैन, एएसपी, खरखौदा (एसपी के पद पर) को डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद भेजा गया है.

चंद्र मोहन, एसपी, नारनौल को डीसीपी, पूर्वी गुरुग्राम जबकि धीरज कुमार एसपी रेलवे हरियाणा, अंबाला छावनी को एसपी सीएमएफएस (सीआईडी) नियुक्त किया गया है.

राजेश दुग्गल, एसपी, एसटीएफ, भोंडसी को कमांडेंट, तृतीय बटालियन, एचएपी, हिसार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि स्मिति चौधरी, एसपी, सीएमएफएस (सीआईडी) को कमांडेंट प्रथम बटालियन एचएपी, अंबाला शहर भेजा गया है.

जिन एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं उनमें दीपक सहारण, एसपी पीटीसी सुनारिया, रोहतक को एसपी नारनौल तथा सुरेश कुमार एएसपी, सिरसा को डीसीपी यातायात फरीदाबाद नियुक्त किया गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया. सरकार ने 24 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. इन 24 आईपीएस अधिकारियों में करीब 6 एडीजीपी स्तर के आधिकारी व कुछ आईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.

गृह विभाग ने जारी किया आदेश
आपको बता दें कि प्रदेश के गृह विभाग की ओर अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. वहीं 6 एडीजीपी व कई जिलों के एसपी को भी बदला गया है.

order transfers
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों के नाम

इन अफसरों के किए गए ट्रांसफर

हरियाणा मानवाधिकार आयोग (एचएचआरसी) चंडीगढ़ के डीजी पी.आर.देव को सतर्कता एवं सुरक्षा, हरियाणा विद्युत निगमों का डीजीपी जबकि राज्य सतर्कता ब्यूरो के एडीजीपी डॉ. आर.सी. मिश्रा (एडीजीपी, प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार) को एडीजीपी, दक्षिणी रेंज रेवाड़ी नियुक्त किया गया है. अंबाला रेंज, अंबाला छावनी के एडीजीपी आलोक कुमार रॉय (एडीजीपी एचपीए मधुबन का अतिरिक्त कार्यभार) को राज्य अपराध शाखा के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. एडीजीपी आप्रेशन ए.एस.चावला (दूरसंचार और आईटी का अतिरिक्त प्रभार) को एडीजीपी, प्रशासन और दूरसंचार और आईटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एडीजीपी अपराध-2 कुलदीप सिंह सिहाग (एडीजीपी एससीआरबी का अतिरिक्त प्रभार) को एडीजीपी जेल लगाया गया है जबकि एडीजीपी दक्षिणी रेंज, रेवाड़ी (निदेशक एफएसएल तथा हरियाणा गौ सेवा आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार) को निदेशक एफएसएल मधुबन के अतिरिक्त प्रभार के साथ एडीजीपी, एचपीए मधुबन, प्रभारी मधुबन कॉम्प्लेक्स नियुक्त किया गया है.

आईजीपी आरटीसी, भोंडसी, के.के. राव (आईजीपी एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार) को पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद तथा पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद संजय कुमार को आईजीपी हिसार रेंज, हिसार भेजा गया है.

आईजीपी हिसार रेंज, हिसार अमिताभ सिंह ढिल्लों को आईजी एसटीएफ जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे राकेश कुमार आर्य को डीआईजी कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया गया है. एसपी, जींद अश्विन को एसपी, रेलवे हरियाणा, अंबाला का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि डीसीपी पूर्वी गुरुग्राम सुलोचना कुमारी को कमांडेंट प्रथम महिला बटालियन के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसपी, पीटीसी, सुनारिया भेजा गया है.

राजेंद्र कुमार मीणा, कमांडेंट, प्रथम बटालियन, एचएपी, अंबाला शहर को कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, एचएपी, मधुबन तथा जश्नदीप सिंह रंधावा, एसपी, एसटीएफ, गुरुग्राम को कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, सुनारिया, रोहतक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन, एचएपी, मधुबन, विनोद कुमार को एसपी पुलिस मुख्यालय पंचकूला तथा वसीम अकरम, कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, सुनारिया को एसपी एचपीए, मधुबन भेजा गया है.

हिमांशु गर्ग डीसीपी, यातायात गुरुग्राम (डीसीपी दक्षिणी गुरुग्राम का अतिरिक्त प्रभार) को एडिशनल सीईओ मोबिलिटी, जीएमडीए का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जबकि डॉ. अंशु सिंगला, एसपी, रोहतक (एसपी के पद पर) को डीसीपी, मुख्यालय फरीदाबाद नियुक्त किया गया है.

नितिका गहलोत, डीसीपी, मुख्यालय फरीदाबाद को एसपी, राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा जबकि डॉ.अर्पित जैन, एएसपी, खरखौदा (एसपी के पद पर) को डीसीपी, एनआईटी, फरीदाबाद भेजा गया है.

चंद्र मोहन, एसपी, नारनौल को डीसीपी, पूर्वी गुरुग्राम जबकि धीरज कुमार एसपी रेलवे हरियाणा, अंबाला छावनी को एसपी सीएमएफएस (सीआईडी) नियुक्त किया गया है.

राजेश दुग्गल, एसपी, एसटीएफ, भोंडसी को कमांडेंट, तृतीय बटालियन, एचएपी, हिसार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि स्मिति चौधरी, एसपी, सीएमएफएस (सीआईडी) को कमांडेंट प्रथम बटालियन एचएपी, अंबाला शहर भेजा गया है.

जिन एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं उनमें दीपक सहारण, एसपी पीटीसी सुनारिया, रोहतक को एसपी नारनौल तथा सुरेश कुमार एएसपी, सिरसा को डीसीपी यातायात फरीदाबाद नियुक्त किया गया है.

Intro:Body:

transfers 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.