चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना, फिर किसान आंदोलन और मौजदूा हालात को समझते हुए ये बजट पेश किया है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि बजट में बिजली को लेकर कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने की बात की गई है. वहीं सोलर एनर्जी को लेकर भी काफी कुछ बजट में प्रावधान करने की बात की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ये बजट बिल्कुल सही है.
ये भी पढ़ें: भूपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बढ़ेगी लोगों की मुसीबत
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जब भी बजट पेश होता है तो पूरे देश का आर्थिक ढांचा सभी के सामने होता है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 से 7 सालों में सबसे रिफॉर्मेबल बजट पेश हुआ है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग एक अहम विभाग है जो हर व्यक्ति से जुड़ा है.
रंजीत चौटाला ने कहा कि उनके विभाग से जुड़ी कई अहम योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसमें आने वाले 5 सालों में 3,05,948 करोड़ के सुधार आधारित विद्युत वितरण के क्षेत्र की योजना शुरू की जाएंगी. वहीं डिस्कॉम को बुनियादी संरचनाओं को तैयार करने में सहायता मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया बजट को कल्याणकारी बोले- आत्मनिर्भर बनेगा भारत
उन्होंने कहा कि देश में प्रीपेड स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम होगा जो कि बड़ा वित्तीय सुधार है, इसके तहत 10 लाख प्रीपेड मीटर का ऑर्डर पहले किया जा चुका है जो कि गुरुग्राम, पंचकूला, फरीदाबाद, करनाल और पानीपत को चयनित किया गया था जिनमें दो लाख प्रीपेड मीटर इंस्टॉल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इनका काम पूरा होने के बाद 20 लाख मीटर और मंगवाए जाएंगे.
बिजली मंत्री ने कहा कि नवंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में नेशनल हाइड्रोजन एनर्जी मिशन को शुरू करने की घोषणा की थी वही 2020-21 में हाइड्रोजन एनर्जी मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है जिसके तहत ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन को पैदा किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: अशोक अरोड़ा ने बजट को बताया पूंजीपतियों का बजट
उन्होंने कहा कि विद्युत संरक्षण क्षमता में 139 मेगावाट का इजाफा किया गया है जिसमें 2.8 करोड़ अतिरिक्त घरों में कनेक्शन दिए गए हैं जबकि 1. 41 लाख सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन की लाइन बढ़ाई गई है.