चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. जैसे-जैसे सरकार अनलॉक में छूट देती जा रही है. वैसे ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में 689 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 654 मरीज ठीक भी हुए हैं.
सोमवार को मिले 689 नए मरीज
सोमवार तक राज्य में 21,929 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 689 मरीज सोमवार को मिले. इन नए मरीजों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 130 फरीदाबाद, 106 गुरुग्राम, 105 अंबाला, 63 रोहतक, 60 सोनीपत, 46 महेंद्रगढ़, 26 पलवल, 24-24 भिवानी और हिसार में मिले. प्रदेश में इस समय 4984 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.
सोमवार को रिकवर हुए 654 मरीज
सोमवार को हरियाणा में 654 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में अब तक 16,637 ठीक हो चुके हैं. जिनमें सोमवार को 164 फरीदाबाद, 146 सोनीपत, 92 रेवाड़ी, 80 गुरुग्राम, 23-23 चरखी दादरी और करनाल में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवरी दर 75.87 प्रतिशत हो गई है.
अब तक 308 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 308 हो गई है. जिनमें 7 लोगों की मौत सोमवार को हुई. इनमें 3 रोहतक, 2 गुरुग्राम, 1 पलवल और 1 यमुनानगर में हुई. मरने वाले में 227 पुरुष और 81 महिला शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 81 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 70 ऑक्सीजन सपोर्ट और 11 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती
बता दें कि, प्रदेश में अब तक 3 लाख 81 हजार 420 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 53 हजार 885 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 606 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 21 दिन में डबल हो रहे हैं.