चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 402 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13829 पहुंच गया है. इनमें पुरुषों की संख्या 9396, महिलाओं की संख्या 4431 और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 131 मामले फरीदाबाद से मिले हैं, फिर गुरुग्राम से 88, सोनीपत से 38, रेवाड़ी से 27, महेंद्रगढ़ से 19, रोहतक से 14, पलवल से 11, हिसार से 10, झज्जर से 9, नूंह से 9, चरखी दादरी से 9, भिवानी से 8, कैथल से 7, अंबाला से 5, पानीपत से 5, फतेहाबाद से 4, पंचकूला से 3, कुरुक्षेत्र से 2, यमुनानगर से 2 और सिरसा से 1 कोरोना पॉजिटिव केस मिला है.
रविवार को ठीक हुए 445 मरीज
प्रदेश में रविवार को 445 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 279 , अंबाला से 36, पलवल से 11, भिवानी से 8, हिसार से 25, नूंह से 8, कुरुक्षेत्र से 18, जींद से 39, फतेहाबाद से 1, पंचकूला से 11, सिरसा से 1 और यमुनानगर से 8 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा 8917 हो गया है.
223 कोरोना मरीजों की हुई मौत
प्रदेश में अबतक 218 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 5 लोगों की मौत रविवार को हुई है. इन मरने वालों में 1 गुरुग्राम, 2 फरीदाबाद, 2 सोनीपत से है. अब तक मरने वालों में 162 पुरुष और 61 महिलाएं शामिल हैं. वहीं प्रदेश में 72 मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है. इन मरीजों में से 53 ऑक्सीजन सपोर्ट और 19 वेंटिलेटर पर हैं.
बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 52 हजार 356 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 33 हजार 567 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4,960 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 64.48 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 14% हो गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना असर: खाली पड़े हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट, ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए करवा रहे बच्चों को तैयारी