चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले करीब एक सप्ताह से हर रोज मरीजों की संख्या 700 पार जा रही थी, लेकिन सोमवार को मरीजों 800 पार हो गई. वहीं सोमवार को प्रदेश प्रदेश में 1000 हजार से अधिक मरीज भी ठीक हुए.
अब तक प्रदेश में 48040 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 887 मरीज सोमवार को मिले. सोमवार को प्रदेश का एक भी जिला अछूता नहीं रहा. सोमवार को 107 फरीदाबाद, 97 गुरुग्राम, 81 पानीपत, 71-71 अंबाला-रेवाड़ी, 62 यमुनानगर, 58 रोहतक और 51 कुरुक्षेत्र में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6880 हो गई है.
सोमवार को प्रदेश में 1009 मरीज ठीक हुए है. प्रदेश मे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40610 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में 199 रेवाड़ी, 149 फरीदाबाद, 110 पानीपत, 100 पंचकूला, 71 गुरुग्राम, 60 अंबाला और 59 रोहतक में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट फिर से बढ़कर 84.53 प्रतिशत हो गया है.
अब तक 550 मरीजों की मौत
कोरोना से प्रदेश में अब तक 550 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से सोमवार को 12 की मौत हुई. सोमवार को मरने वालों में 4 पंचकूला, 2 यमुनानगर, 1 फरीदाबाद, 1 अंबाला, 1 झज्जर, 1 कुरुक्षेत्र, 1 नूंह और 1 कैथल से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 392 पुरुष और 158 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 150 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 127 ऑक्सीजन सपोर्ट और 23 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-अनलॉक से बुटीक वालों की जगी उम्मीदें, काम करने के निकाले नए तरीके, देखिए ये रिपोर्ट
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8 लाख 54 हजार 757 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 8 लाख 1 हजार 232 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 485 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 31 दिन हो गया है.