चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. बुधवार दोपहर तक प्रदेश से 155 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5364 हो गई है, जबकि 3414 एक्टिव केस हो गए हैं.
आज सबसे ज्यादा 88 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसके साथ ही गुरुग्राम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2417 पहुंच गई है. वहीं कोरोना एक्टिव केस 1766 हो गए हैं. वहीं फरीदाबाद से भी आज 13 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 28 मामले सोनीपत से भी मिले हैं. वहीं 13 नए मामले अंबाला से सामने आए हैं.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में खुले होटल और रेस्टोरेंट, जानिए कैसे बरती जा रही है सावधानी
बुधवार दोपहर तक हरियाणा से 97 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 55 फरीदाबाद, 22 सोनीपत, 3 पलवल, 2 झज्जर और 15 हिसार के रहने वाले हैं. वहीं आज सोनीपत में कोरोना से पांचवीं मौत हुई है. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना से जान गवाने वालों का आंकड़ा 97 हो गई है.
गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच आज से फरीदाबाद में बंद पड़े होटल और रेस्टोरेंट खुलने शुरू हो गए हैं. फरीदाबाद प्रशासन के दिशा-निर्देश और शर्तों के साथ ही रेस्टोरेंट और होटल खोले जा रहे हैं. रेस्टोरेंट और होटल में सबसे पहले आपको सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइज मशीन लगाई गई है. जिसके बाद होटल के कर्मचारी आपकी स्क्रीनिंग करेंगे. अगर आप का तापमान सही निकलता है तो ही आप रेस्टोरेंट या होटल के अंदर जा सकते हैं.