चंडीगढ़: हरियाणा वासियों के लिए कोरोना से जुड़ी राहत की खहर है. शनिवार को प्रदेशभर से 52 नए मरीज (haryana new corona positive case) ही सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 1,234 हो गई है.
इसके अलावा बता दें कि ऐसे 7 जिले हैं जहां से शनिवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. ये जिले हैं नूंह, चरखी दादरी, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, यमुनानगर और सोनीपत. इसके अलावा सिर्फ पलवल ही एक मात्र ऐसा जिला है, जहां से सबसे ज्यादा 10 नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में 3 दिन से रुका है वैक्सीनेशन अभियान, इस वजह से बिना टीका लगवाए लौट रहे लोग
अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां भी कोरोना की रफ्तार थमती दिखाई दे रही है. शनिवार को जिले से 6 नए केस ही सामने आए हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 108 है, जबकि शनिवार को 9 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन 7 गांव में नहीं पहुंच पाई कोरोना की दूसरी लहर, जानिए ग्रामीणों के देसी तौर-तरीके
बता दें कि शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 98 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 11-11 मरीज करनाल और पंचकूला से से ठीक हुए हैं. शनिवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत हुई है. अब हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9,474 हो गई है.
7 जिलों में नहीं मिला एक भी केस
हरियाणा में ऐसे 7 जिले भी हैं जहां शनिवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. इसके अलावा हरियाणा में अब तक 10,13,98,82 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.61 फीसदी है.