चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना के 1199 नए मरीज मिले हैं.
नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,46,706 हो गई है. नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है, लेकिन नए मामलों से ज्यादा मरीज तेजी से ठीक हुए हैं.
गुरुवार को ठीक हुए 1013 मरीज
हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. गुरुवार को एक दिन में 1013 मरीज ठीक हुए, जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 201 गुरुग्राम, 154 फरीदाबाद, 56 करनाल, 112 हिसार, 90 कुरुक्षेत्र से हैं.
इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 91.83 प्रतिशत हो गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,34,719 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. हरियाणा में गुरुवार को 9 लोगों की जान कोरोना से गई. प्रदेश में अब तक 1623 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. गुरुवार को मरने वालों में 2 यमुनानगर, 1 भिवानी, 1 पंचकूला, 1 हिसार, 1 करनाल, 1 अंबाला, 2 फरीदाबाद से हैं.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूल, छात्रों के चेहरों पर दिखी खुशी