चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. संक्रमण के केस हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा में गुरुवार को 855 कोरोना के नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही हरियामा में कुल एक्टिव कोरोना केस की संख्या 2812 पहुंच गई है. हरियाणा में अप्रैल महीने में चार मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
गुरुवार को जारी हुए कोरोना बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. फरवरी में गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर बाकी सभी 20 जिले कोरोना मुक्त हो गये थे. केवल गुरुग्राम में 12 और फरीदाबाद में एक एक्टिव केस बचे थे. लेकिम अप्रैल आते-आते कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली. गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. गुरुवार को गुरुग्राम से 427 नये कोरोना केस की पुष्टि हुई. गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर फरीदाबाद है. फरीदाबाद में गुरुवार को 70 नये केस की पुष्टि हुई. गुरुग्राम में कुल कोरोना के मामले 1385 और फरीदाबाद में 406 पहुंच गई है. 274 केस के साथ पंचकूला तीसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें- एक छोड़कर हरियाणा के सभी जिले कोरोना मुक्त, कुल 12 एक्टिव केस
हरियाणा में गुरुवार को 9 हजार 657 सैंपल टेस्ट के लिए गये थे, इनमें से 855 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. लगातार बढ़ते केसों के चलते हरियाणा में कोरोना पॉजिटिविटी दर 8.99 पहुंच गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 98.72 हो गई है. हरियाणा में कोरोना की मृत्यु दर फिलहाल 1.01 प्रतिशत है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से कुल 10 हजार 719 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 18 साल से ज्यादा के सौ प्रतिशत लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि 88 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना से अप्रैल महीने में चौथी मौत, नूंह को छोड़कर सभी 21 जिलों में फैला संक्रमण