ETV Bharat / state

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का बीजेपी पर वार, कहा बीजेपी के राज में सांसद भी सुरक्षित नहीं, संसद में सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाना गलत कैसे - Congress meeting in Chandigarh

Congress meeting in Chandigarh: चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी के 139वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद थे. इस मौके पर ईटीवी भारत ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान से कई मुद्दों पर बात की.

Congress meeting in Chandigarh
संसद में सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाना गलत कैसे- उदयभान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 2:25 PM IST

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से खास बातचीत

चंडीगढ़: 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं ने बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उस दिन सभी जगह कांग्रेस पार्टी के झंडे फहराये जाएं.

स्थापना दिवस की तैयारी: कांग्रेस की बैठक में फैसला लिया गया कि स्थापना दिवस के दिन सभी जगह पर कांग्रेस पार्टी के झंडे फहराएं जाएंगे. नुक्कड़ सभाएं की की जाएंगी जिसके जरिए कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली इतिहास, आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान, उन सब के बारे में लोगों को बताया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना को 138 साल हो गए हैं, इसलिए 138 रुपए के हिसाब से सदस्य पार्टी कोष में अपना अंशदान दें.

उप राष्ट्रपति की मिमिक्री नहीं: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उप राष्ट्रपति की कोई मिमिक्री नही हुई है. मिमिक्री के नाम पर बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं. बीजेपी को यह बताना चाहिए कि 142 सांसद क्यों सस्पेंड किए गए. बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से माफी की मांग पर उदयभान ने कहा कि किस लिए माफी मांगनी चाहिए, क्या अपमान हुआ है, जो जैसा है वैसा ही बताया गया. टीएमसी के सांसद ने वही बताया जैसा उनका अंदर व्यवहार है वैसा ही बाहर बताया. इसमें क्या बात हो गई. ये लोग मीडिया के जरिए मुद्दा बनाकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं.

संसद की सुरक्षा में चूक पर चर्चा होनी चाहिए: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का कहना है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाना क्या गलत है. अगर वह जहरीली गैस होती तो कितने सांसद मर सकते थे. इनके राज में सांसद भी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के राज में ही संसद पर हमला हुआ था, दोबारा इनके राज में यह हुआ है. विपक्ष यही तो कह रहा है कि गृहमंत्री या प्रधानमंत्री आकर इस मुद्दे पर जवाब दें. जवाब देने के बजाए एक-एक करके विपक्ष को बाहर निकाला जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि 22 तारीख को देशभर में जिला स्तर पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

हरियाणा में इंडिया गठबंधन की कैसी स्थिति: हरियाणा में इंडिया गठबंधन की स्थिति पर उदयभान ने कहा ऐसे तो हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. फिर भी कोई अगर दावा पेश करेगा तो उस पर फिर चर्चा की जाएगी. अगर हमारे नेता सोचते हैं कि यहां पर किसी का कोई क्लेम बनता है तो उसको वह दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव आज, शाम तक आएंगे नतीजे, पहलवान भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति की मिमिक्री पर हरियाणा में सियासी तूफान, बीजेपी ने की माफी की मांग, कांग्रेस ने कहा-नहीं हुआ अपमान, असल मुद्दों से भटकाने की हो रही कोशिश

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान से खास बातचीत

चंडीगढ़: 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं ने बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उस दिन सभी जगह कांग्रेस पार्टी के झंडे फहराये जाएं.

स्थापना दिवस की तैयारी: कांग्रेस की बैठक में फैसला लिया गया कि स्थापना दिवस के दिन सभी जगह पर कांग्रेस पार्टी के झंडे फहराएं जाएंगे. नुक्कड़ सभाएं की की जाएंगी जिसके जरिए कांग्रेस पार्टी के गौरवशाली इतिहास, आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान, उन सब के बारे में लोगों को बताया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना को 138 साल हो गए हैं, इसलिए 138 रुपए के हिसाब से सदस्य पार्टी कोष में अपना अंशदान दें.

उप राष्ट्रपति की मिमिक्री नहीं: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि उप राष्ट्रपति की कोई मिमिक्री नही हुई है. मिमिक्री के नाम पर बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं. बीजेपी को यह बताना चाहिए कि 142 सांसद क्यों सस्पेंड किए गए. बीजेपी नेता ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से माफी की मांग पर उदयभान ने कहा कि किस लिए माफी मांगनी चाहिए, क्या अपमान हुआ है, जो जैसा है वैसा ही बताया गया. टीएमसी के सांसद ने वही बताया जैसा उनका अंदर व्यवहार है वैसा ही बाहर बताया. इसमें क्या बात हो गई. ये लोग मीडिया के जरिए मुद्दा बनाकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकना चाहते हैं.

संसद की सुरक्षा में चूक पर चर्चा होनी चाहिए: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का कहना है कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाना क्या गलत है. अगर वह जहरीली गैस होती तो कितने सांसद मर सकते थे. इनके राज में सांसद भी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के राज में ही संसद पर हमला हुआ था, दोबारा इनके राज में यह हुआ है. विपक्ष यही तो कह रहा है कि गृहमंत्री या प्रधानमंत्री आकर इस मुद्दे पर जवाब दें. जवाब देने के बजाए एक-एक करके विपक्ष को बाहर निकाला जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि 22 तारीख को देशभर में जिला स्तर पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

हरियाणा में इंडिया गठबंधन की कैसी स्थिति: हरियाणा में इंडिया गठबंधन की स्थिति पर उदयभान ने कहा ऐसे तो हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है. फिर भी कोई अगर दावा पेश करेगा तो उस पर फिर चर्चा की जाएगी. अगर हमारे नेता सोचते हैं कि यहां पर किसी का कोई क्लेम बनता है तो उसको वह दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव आज, शाम तक आएंगे नतीजे, पहलवान भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति की मिमिक्री पर हरियाणा में सियासी तूफान, बीजेपी ने की माफी की मांग, कांग्रेस ने कहा-नहीं हुआ अपमान, असल मुद्दों से भटकाने की हो रही कोशिश

Last Updated : Dec 21, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.