चंडीगढ़: हरियाणा बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के साथ चर्चा कर रही है, और साथ ही पार्टी के विधायकों सांसदों से भी प्री बजट चर्चा हो रही है. हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर विपक्ष चर्चा करेगा.
जानकारी के मुताबिक बजट सत्र पर हरियाणा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी, जिसमें कांग्रेस पार्टी आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा करेगी. साथ ही सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी.
बजट सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति पर विधायक दल की बैठक में चर्चा करेगी. खास तौर से प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर इस बार विपक्षी दल सदन में हंगामा कर सकता है. फिर चाहे बात पंचायतों के ई टेंडरिंग की हो, किसानों की हो या फिर कानून व्यवस्था की और बेरोजगारी की, इन तमाम मुद्दों पर विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को सदन में देने की रणनीति तैयार कर सकता है.
बता दें कि आने वाले कुछ महीनों के अंदर तीन नगर निगम के चुनाव होने हैं. उसके बाद साल के अंत तक फिर 5 नगर निगम के चुनाव होंगे. वहीं, अगले साल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में विपक्षी दल प्रदेश सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit 2023: भारत ने हमेशा दुनिया को ज्ञान का मार्ग दिखाया, आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है- CM