ETV Bharat / state

विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की 8 बॉक्सर दिखाएंगी अपना दमखम, 5 केवल भिवानी जिले से

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:47 AM IST

आज से शुरू हो रही विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Women Boxing Championship) में भारत की 12 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. लेकिन इसमें खास बात ये है कि कुल 12 में से हरियाणा की 8 खिलाड़ी शामिल हैं.

world women boxing championship
विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप

चंडीगढ़: देश की राजधानी दिल्ली में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज से शुरु हो रही है. इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होने वाली यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप 15 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी. इस प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने भारत की बॉक्सर मैरीकॉम और अभिनेता फरहान अख्तर को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है.

खेल की बात हो और हरियाणा की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता. आज से शुरू होने वाली विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की 12 महिला बॉक्सर शिरकत कर रही हैं. लेकिन इसमें खास बात यह है कि इन 12 में से 8 महिला बॉक्सर हरियाणा की हैं. इतना ही नहीं हरियाणा की 8 बॉक्सरों में 5 हरियाणा के मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी जिले से ताल्लुक रखती हैं जो कि बॉक्सिंग के इतिहास में पहली बार संभव हुआ है.

हरियाणा की भिवानी की जो बॉक्सर इस प्रतियोगिता में शामिल हो रही है उनमें नीतू और साक्षी 52 किलोग्राम भार वर्ग में, जैस्मिन लंबोरिया 60 किलोग्राम भार वर्ग में, नूपुर श्योराण 81 किलोग्राम भार वर्ग में और प्रीति पंवार 54 किलोग्राम भार वर्ग में हैं. इसके साथ ही 63 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की शशि चोपड़ा, 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वीटी बूरा और 57 किलोग्राम भार वर्ग में कैथल की मनीषा मौन शामिल है.

दिल्ली में शुरू होने वाली विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दुनिया भर के करीब 74 देशों की महिला बॉक्सर खिलाड़ी शामिल होंगी. इसमें करीब 350 महिला खिलाड़ी शिरकत कर रही हैं. भारत की 12 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी. पहलवानी के बाद बॉक्सिंग में भी हरियाणा का जवला बढ़ रहा है, क्योंकि देश की कुल 12 खिलाड़ियों में से 8 हरियाणा की हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व में 'मिनी क्यूबा' की बेटियों का जलवा, ऐसे गूंज रही इनके मुक्कों की धमक

चंडीगढ़: देश की राजधानी दिल्ली में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप आज से शुरु हो रही है. इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होने वाली यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप 15 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी. इस प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने भारत की बॉक्सर मैरीकॉम और अभिनेता फरहान अख्तर को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है.

खेल की बात हो और हरियाणा की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता. आज से शुरू होने वाली विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की 12 महिला बॉक्सर शिरकत कर रही हैं. लेकिन इसमें खास बात यह है कि इन 12 में से 8 महिला बॉक्सर हरियाणा की हैं. इतना ही नहीं हरियाणा की 8 बॉक्सरों में 5 हरियाणा के मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी जिले से ताल्लुक रखती हैं जो कि बॉक्सिंग के इतिहास में पहली बार संभव हुआ है.

हरियाणा की भिवानी की जो बॉक्सर इस प्रतियोगिता में शामिल हो रही है उनमें नीतू और साक्षी 52 किलोग्राम भार वर्ग में, जैस्मिन लंबोरिया 60 किलोग्राम भार वर्ग में, नूपुर श्योराण 81 किलोग्राम भार वर्ग में और प्रीति पंवार 54 किलोग्राम भार वर्ग में हैं. इसके साथ ही 63 किलोग्राम भार वर्ग में हिसार की शशि चोपड़ा, 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वीटी बूरा और 57 किलोग्राम भार वर्ग में कैथल की मनीषा मौन शामिल है.

दिल्ली में शुरू होने वाली विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दुनिया भर के करीब 74 देशों की महिला बॉक्सर खिलाड़ी शामिल होंगी. इसमें करीब 350 महिला खिलाड़ी शिरकत कर रही हैं. भारत की 12 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी. पहलवानी के बाद बॉक्सिंग में भी हरियाणा का जवला बढ़ रहा है, क्योंकि देश की कुल 12 खिलाड़ियों में से 8 हरियाणा की हैं.

ये भी पढ़ें- विश्व में 'मिनी क्यूबा' की बेटियों का जलवा, ऐसे गूंज रही इनके मुक्कों की धमक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.