चंडीगढ़: बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. इसी को लेकर अब हरियाणा बीजेपी ने बैठक बुलाई है.
मिली जानकारी के अनुसार ये बैठक हरियाणा बीजेपी के चंडीगढ़ कार्यालय में होगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट और प्रदेश महामंत्रियों के बीच ये बैठक होगी. बैठक में बरोदा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
'बरोदा के लिए बीजेपी तैयार'
गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज ने बरोदा उपचुनाव की घोषणा होते ही कहा कि गठबंधन की ओर से भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस पर जेजेपी ने भी अपनी सहमति दे दी है. वहीं विज ने इस चुनाव को लेकर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी.
कृष्ण हुड्डा के निधन से खाली हुई थी सीट
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी जीती थी. कांग्रेस नेता कृष्ण हुड्डा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त को मात दी थी. कृष्ण हुड्डा का 12 अप्रैल को निधन हो गया था, जिसके बाद से ये सीट खाली है. बेशक 2014 में ये सीट कांग्रेस ने जीती है, लेकिन अब राजनीतिक समीकरण अलग हैं. बीजेपी के अलावा इनेलो और कांग्रेस ने भी मैदान में उतरने की तैयारी कर दी है.
ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार, गठबंधन ने किया तय: अनिल विज