सीएम मनोहर लाल का यमुनानगर दौरा
आज सीएम मनोहर लाल यमुनानगर दौरे पर हैं. इस दौरान किसान संगठनों ने सीएम मनोहर लाल का विरोध करने की चेतावनी दी है. किसानों का कहना है कि अगस सीएम यमुनानगर आए तो काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जाताएंगे.
हरियाणा में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में फिर उछाल देखने को मिला है. बढ़ी कीमतों के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 98.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
'आज फिर प्रदेश में बरसेंगे बदरा'
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में आज मौसम सुहावना रहेगा. आसमान पर बादल छाए रहेंगे. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश रहने की संभावना जताई है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 14 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जो एक साल से अधिक समय में कैबिनेट की पहली प्रत्यक्ष बैठक होगी. इस बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे.
प्रियंका गांधी 'मिशन यूपी' का करेंगी आगाज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 14 जुलाई से 'मिशन यूपी' का आगाज करेंगी. इसके तहत वह राज्य का दौरा करेंगी और पार्टी नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगी.
सलमान खान की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज
राजस्थान उच्च न्यायालय में सलमान खान की ओर से पेश स्थानांतरण याचिका पर आज न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की अदालत में सुनवाई होगी. सलमान खान के खिलाफ तीन अपीलें जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन हैं, जिन्हें हाईकोर्ट में स्थानांतरितक करने के लिए याचिका दाखिल की गई थी.