चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी ने पंचायती राज चुनावों के लिए कमर कस ली है. इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पंचायती राज, नगर परिषद/नगर पालिका चुनाव हेतु प्रदेश स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया.
पार्टी ने नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय प्रबंधन समिति में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, कविता जैन, मनीष ग्रोवर, मोहनलाल कौशिक, सांसद संजय भाटिया, कुलभूषण गोयल, जवाहर सैनी, देवेंद्र चौधरी, अनिल यादव और संजय छपारिया को शामिल किया है.
ये भी पढ़ें- गली का उद्घाटन करने पहुंचे देवीलाल के पोते का लोगों ने किया विरोध, वापस लौटे
इसके साथ ही पंचायती राज चुनाव के लिए बनाई गई प्रबंधन समिति में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुज्जर, कमलेश ढांडा, महिपाल ढांडा, अरविंद यादव, पवन सैनी, डीपी वत्स, रविंद्र बलियाला, शमशेर खरकड़ा, कल्याण सिंह और राजेश कुमार को शामिल किया गया है. बता दें कि, हरियाणा में भी शीघ्र ही पंचायती राज संस्थाओं और कुछ नगरपालिका संस्थानों के आम चुनाव होने हैं. हालांकि अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- जानिए क्या होता है मौसम का रेड, औरेंज और येलो अलर्ट, कब होती है सतर्क रहने की जरूरत