चंडीगढ़: नए साल की शुरुआत में ही देश में बर्ड फ्लू नाम की आफत ने दस्तक दे दी है. सबसे पहला मामला हिमाचल के पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद सामने आया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने हिमाचल में मृत पाए गए पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत विदेश मंत्रालय को भी अलर्ट जारी किया है.
पंचकूला में भी हुई लाखों मुर्गियों की मौत
पंचकूला जिले के बरवाला, रायपुर रानी और कोट में स्थित पोल्ट्री फार्म में लाखों की संख्या में मुर्गियों के दम तोड़ने का मामला सामने आया है. आशंका है कि बर्ड फ्लू की वजह से इन मुर्गियों की मौत हुई है, सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर के मुताबिक अमूमन सर्दियों के सीजन में बर्ड्स की मौत सामने आती है, लेकिन पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा बर्ड्स की मौत हुई है.
![bird flu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10126667_bird-flu-infographic.jpg)
फिलहाल एहतियात के तौर पर पोल्ट्री फार्म में आने जाने पर रोक लगा दी गई है. अगर कोई शख्स एक फार्म में जा रहा है तो उसको दूसरे किसी मुर्गी फार्म में जाने की मनाही है.
ये पढ़ें- पंचकूलाः बर्ड फ्लू पर स्वास्थ्य विभाग का बयान, सैंपल की रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि
पोल्ट्री फार्म के वर्कर्स और मुर्गियों के लिए गए सैंपल
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पोल्ट्रीफॉर्म के वर्कर्स और लोगों के सैंपल लेने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की लोकल टीम बरवाला, रायपुर रानी और कोर्ट एरिया की स्थिति का जायजा ले रही है. फिलहाल इस मामले में अब हरियाणा पशु पालन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. ताकि पता लगाया जा सके कि कितनी मुर्गियां अब तक मर चुकी हैं.
हरियाणा डीजी हेल्थ ने दिए निर्देश
बर्ड फ्लू की खबर सामने आते ही हरियाणा डीजी हेल्थ डॉ. सूरजभान कंबोज ने तुरंत प्रभाव से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कहीं भी मुर्गियों की मौत का मामला सामने आता है तो मृत मुर्गियों के सैंपल लिए जाएं.
ये पढे़ं- हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक, हरियाणा को भी जारी किया गया अलर्ट
इंसानों के लिए क्यों खतरनाक है बर्ड फ्लू?
विशेषज्ञों का कहना है कि बर्ड फ्लू का वायरस मुर्गियों में भी पाया गया, तो यह सबसे बड़ा खतरा बन जाएगा. मुर्गियों से इंसानों में वायरस फैलने की अधिक संभावना रहती है. इस फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना.
यह बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है. यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. एवियन इन्फ्लूएंजा-H5N1 नाम का यह वायरस काफी खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है.