चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिले से जमीन रजिस्ट्री पर लगाई शर्तों को हटवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात की है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा स्पीकर को विचार विमर्श कर जनहित में फैसला लेने का आश्वासन दिया है.
चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि सरकार ने कंट्रोल एरिया में रजिस्ट्री ऊपर जो शर्ते लगाई हैं, उसका मकसद अवैध कॉलोनियों को फैलने से रोकना है, ताकि पंचकूला का तरीके से विकास हो सके.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली
सरकार की तरफ से जमीन खरीद को लेकर धारा 7-A लगाने के बाद अब हरियाणा में 1 एकड़ से कम की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती. इसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मेयर और सभी पार्षदों को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शपथ दिलाई जाएगी, इसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा होगी.