चंडीगढ़ः हरियाणा में हुई बारिश और ओलावृष्टी से एक ओर जहां ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसानों की भी परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने दो दिन तक तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.
गुरुग्राम
लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि जहां जाती ठंड के वापसी का एहसास करवा रही है तो वहीं सुबह से लगातार रुक-रुक कर हो बारिश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है.
बता दें कि किसानों की सरसों की फसल अपने पकाव पर है जिसपर फली तक आ गई है लेकिन अचानक हुई इस तेज बारिश ने किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बंस के चलते मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही फरवरी के महीने में तेज बारिश और ओलावृष्टि का अंदेशा जताया था.
भिवानी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार गुरूवार सुबह भिवानी में भी हल्की बौछार का सिलसिला शुरू हुआ तो फिजा में ठंडक घुल गई. मौसम के बदले मिजाज के लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े संभाल लिए.
गुरूवार सुबह करीब सवा तीन बजे बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. हालांकि 10 मिनट के झटके में ही बूंदाबांदी ने फिजा में ठंडक घोल दी.
एक ओर जहां ये बारिश और ओलावृष्टि किसानों की कुछ फसलों को तबाह कर रही है वहीं मौसम के बदलते तेवर खेतों में खड़ी गेहुं की फसलों के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं.