चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कृषि कानूनों के माध्यम से बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने की नीतियां बनाने का आरोप लगाया. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि देश की जीडीपी 23.9 प्रतिशत तक घटी है, जबकि मुकेश अंबानी को पिछले 1 साल में 67 प्रतिशत का फायदा हुआ और प्रति एक घंटा आमदनी 90 करोड़ रुपये बड़ी है.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा सरकार डराने और ज्यादती करने का काम कर रही है. आने वाले दशहरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया जाएगा. साथ ही आगामी 5 नवंबर को नेशनल हाईवे को 6 घंटे तक के लिए जाम किया जाएगा.
नारायणगढ़ में बीजेपी रैली के दौरान हुई किसान की मौत के मामले में दर्ज मुकदमों पर बयान देते हुए चढूनी ने कहा कि सरकार मुकदमे दर्ज कर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है, जबकि किसान मुकदमों से डरने वाले नहीं है. आने वाले समय में इसी तरह से कृषि कानूनों का विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़िए: 'सभी पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए करेंगे चुनाव प्रचार'
गुरनाम सिंह ने आगे कहा कि किसान की मौत पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों पर मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि किसी ने भी किसान के साथ धक्का-मुक्की नहीं की गई. किसान की मौत की वजह ट्रैक्टरों पर डीजे लगाया जाना था, जिसकी कंपन के चलते पहले से ही दिल के रोगी किसान की मौत हो गई.