ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी को लेकर स्पीकर लेंगे अधिकारियों की बैठक - ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा विधानसभा सत्र

मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अधिकारियों की बैठक लेंगे. सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सुरक्षित तौर पर सत्र की कार्यवाही सुचारू रखने को लेकर बैठक होगी.

gian chand gupta will hold an official meeting regarding haryana assembly monsoon session
मानसून सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा स्पीकर लेंगे अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:27 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बीच 26 अगस्त से हरियाणा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि सत्र कितने दिन चलेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के चलते सत्र दो या तीन दिन का ही होगा. इसका फैसला विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.

मानसून सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अधिकारियों की बैठक लेंगे और सत्र की तैयारियों पर समीक्षा करेंगे. सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सुरक्षित तौर पर सत्र की कार्यवाही सुचारू रखने को लेकर बैठक होगी.

पब्लिक और ऑफिसर गैलरी में भी बैठेंगे विधायक

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. सदन का सीटिंग प्लान पूरी तरह बदला नजर आएगा. विधायकों को ऑफिसर और पब्लिक गैलरी में भी बैठाया जाएगा, जबकि ऑफिसर ऊपर वाली गैलरी में बैठेंगे.

ये भी पढ़िए: 26 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, पढ़िए हरियाणा कैबिनट के अन्य अहम फैसले

कोरोना टेस्ट के बिना विधायकों को नहीं मिलेगा प्रवेश

अहम पहलू ये भी है कि पहली बार विधानसभा में दर्शक दीर्घा नहीं होगी. मानसून सत्र में प्रश्नकाल में किन विधायकों के सवाल लगेंगे, ये ड्रॉ के जरिए तय होगा. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बिना कोरोना टेस्ट के कोई माननीय सदन में प्रवेश नहीं कर पाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी के लिए कोरोना का टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा के अर्दली तक का कोराना टेस्ट होगा. अफसर गैलरी में बैठने वाले अधिकारियों के लिए भी ये टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बीच 26 अगस्त से हरियाणा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि सत्र कितने दिन चलेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कोरोना के चलते सत्र दो या तीन दिन का ही होगा. इसका फैसला विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा.

मानसून सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं. सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अधिकारियों की बैठक लेंगे और सत्र की तैयारियों पर समीक्षा करेंगे. सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और सुरक्षित तौर पर सत्र की कार्यवाही सुचारू रखने को लेकर बैठक होगी.

पब्लिक और ऑफिसर गैलरी में भी बैठेंगे विधायक

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. सदन का सीटिंग प्लान पूरी तरह बदला नजर आएगा. विधायकों को ऑफिसर और पब्लिक गैलरी में भी बैठाया जाएगा, जबकि ऑफिसर ऊपर वाली गैलरी में बैठेंगे.

ये भी पढ़िए: 26 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, पढ़िए हरियाणा कैबिनट के अन्य अहम फैसले

कोरोना टेस्ट के बिना विधायकों को नहीं मिलेगा प्रवेश

अहम पहलू ये भी है कि पहली बार विधानसभा में दर्शक दीर्घा नहीं होगी. मानसून सत्र में प्रश्नकाल में किन विधायकों के सवाल लगेंगे, ये ड्रॉ के जरिए तय होगा. इसके अलावा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में बिना कोरोना टेस्ट के कोई माननीय सदन में प्रवेश नहीं कर पाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी के लिए कोरोना का टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा के अर्दली तक का कोराना टेस्ट होगा. अफसर गैलरी में बैठने वाले अधिकारियों के लिए भी ये टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.